चर्चित ज्योतिषाचार्य के हत्यारों को हुई उम्रकैद, पुलिस वर्दी में आए थे बदमाश

  • चर्चित ज्योतिषाचार्य के 12 हत्यारों को उम्रकैद, पुलिस वर्दी में आए बदमाशों ने किया नमस्ते और कार्बाइन से भून दिया, 12 साल बाद आया फैसला

जौनपुर: जौनपुर के चर्चित डॉक्टर रमेश तिवारी (रमेश तांत्रिक हत्याकांड) की हत्या में 12 दोषियों को उमक्रैद हुई है. डीजे चतुर्थ रूपाली सक्सेना ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया.

कोर्ट ने सभी पर 30-30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. बताते चलें कि रमेश तिवारी पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के ज्योतिषी थे.

15 नवंबर, 2012 की सुबह करीब 10 बजे ऊंचगांव में ज्योतिषी रमेश पूजा कर रहे थे. तभी उनके घर पर पुलिस की वर्दी में दो बदमाश आए.

पूजा खत्म करने के बाद रमेश उनसे मिलने पहुंचे. बदमाशों ने उन्हें नमस्ते किया और अचानक कार्बाइन और पिस्टल से गोलियां चलानी शुरू कर दी थी.

फायरिंग में रमेश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस गोलीकांड में रमेश के भाई राजेश घायल हो गए थे. रमेश तिवारी के भाई उमेशचंद तिवारी ने कहा, मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा था कि न्याय मिलेगा.

यह कोर्ट का अद्वितीय निर्णय रहा. कोर्ट के इस फैसले का हम लोग, पूरा समाज स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा, मेरे भाई की हत्या में धीरेंद्र सिंह मुख्य साजिशकर्ता थे.

उन्होंने ही दो शूटर बुलाकर मेरे भाई पर गोली चलवाई थी, ईश्वर ने हमें न्याय दिया है. मेरे भाई इतने विद्वान थे कि कई दलों के लोग उनसे संपर्क रखते थे. उस समय सपा की सरकार थी इसलिए मुलायम सिंह और अखिलेश का भी घर पर आना जाना लगा रहता था.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!