बरेली: लगातार प्रयास करने के बाद भी फर्जी संगठनों का खेल खत्म नहीं हो रहा है. स्थिति यहाँ तक बिगड़ चुकी है है कि फर्जी खेल संगठनों के जाल में खिलाड़ी फंसते जा रहे हैं.
इससे बचाव के लिए ‘इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन’ ने 31 फर्जी खेल संगठनों की सूची जारी की है. यह खेल संगठन मान्यता नहीं होने के बाद भी प्रतियोगिताएं करवाकर खिलाड़ियों के करियर से खिलवाड़ कर रहे हैं.
खिलाड़ियों को इनसे सचेत रहने की जरूरत है जबकि एसोसिएशन ने खेल मंत्रालय से इन पर कार्रवाई करने की मांग किया है.
बताते चलें कि तमाम फर्जी खेल संगठन ओलंपिक, नेशनल, स्टूडेंट गेम्स, खेलो इंडिया जैसे नामों का सहारा लेकर खेल संघ बनाकर प्रतियोगिताएं करवाकर खिलाड़ियों से मोटी रकम वसूल रहे हैं.
जानकारी के अभाव में खिलाड़ी भी इनके जाल में फंस रहे हैं जबकि इनके प्रमाण पत्रों का कोई महत्व नहीं है. दो वर्ष पहले भी इंडियन ओलंपिक संघ ने 21 फर्जी खेल संगठनों की सूची जारी की थी.
अगर देखा जाए तो दो वर्षों में इन संगठनों पर कोई विशेष अंकुश नहीं लग सका है उल्टे इस बार फर्जी खेल संघों की सूची में 10 नाम और बढ़ गए.
खेलो इंडिया के नाम पर भी खूब हो रही है ठगी:
केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया अभियान चलाया तो इस नाम से भी मिलते-जुलते फर्जी खेल संघ बना लिए गए. ओलंपिक संघ ने खेलो इंडिया स्पोर्ट्स फेडरेशन और खेलो भारत यूथ गेम्स फेडरेशन दोनों को ही फर्जी करार दिया है.
इसके अलावा इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन, स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कमेटी को भी अवैध बताया है.
फर्जी खेल संघों की सूची में इंडियन वूमन ओलंपिक एसोसिएशन, रूरल ओलंपिक एसोसिएशन इंडिया, इंडियन रुरल ओलंपिक एसोसिएशन, इंडियन स्कूल ओलंपिक एसोसिएशन,
रूरल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, रूरल गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, रूरल गेम्स आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया, नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया,
स्कूल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एक्टीविटीज फेडरेशन, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को शामिल किया गया है. यूथ गेम्स के नाम पर भी गड़बड़झाला चल रहा है. यहाँ यूथ गेम्स के नाम पर लगभग दर्जनभर संस्थाएं संचालित हैं.
जैसे दि एसोसिएशन फॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स इंडिया, यूथ गेम्स फेडरेशन इंडिया, यूथ स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया, यूथ स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, यूथ एंड स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट फाउंडेशन, यूथ गेम्स एजुकेशन फेडरेशन,
यूथ एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन, यूथ स्पोर्ट्स प्रमोशन एसोसिएशन, यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन, यूथ डेवलपमेंट स्पोर्ट्स काउंसिल, यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फाउंडेशन, यूथ गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को फर्जी करार दिया गया है.
प्रशिक्षकों को निभानी होगी जिम्मेदारी:
मंडलीय क्रीड़ा सचिव नईम अहमद ने कहा कि खिलाड़यिों को फर्जी खेल संगठनों से बचाने में प्रशिक्षकों की अहम भूमिका है. प्रशिक्षक पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही खिलाड़यों को किसी खेल प्रतियोगिता में खेलने भेजे.
ओलंपिक संघ की वेबसाइट पर जाकर मान्यता प्राप्त संगठनों की सूची देख कर भी इस फर्जी जाल से बचा जा सकता है. आसान रास्ते चुनने से बचें खिलाड़ी