जिला स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर बनी चैम्पियन

  • 29 अगस्त, 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस पर 14 वर्षीय स्कूली बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 08:00 बजे से किया जायेगा.

GORAKHPUR: मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस यानि 29 अगस्त के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के मौके पर 26 से 31 अगस्त, 2024 तक वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों का आयोजन किया जा रहा है.

इसके अन्तर्गत 28 अगस्त, 2024 को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में जिला स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.

प्रतियोगिताओं के उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर यहाँ मुख्य अतिथि के रुप में अरुणेश शाही,अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ गोरखपुर उपस्थित थे.

मुख्य अतिथि को आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी एवं विजय लक्ष्मी सिंह कबड्डी प्रशिक्षिका गोरखपुर ने बैच लगाते हुए बुके देकर स्वागत किया.

तद्उपरान्त मुख्य अतिथि नें विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को अपने हाथों से पुरस्कृत करते हुए खिलाड़ियों को आशीर्वचन देकर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमों, आफिसियल्स एवं आयोजकों को धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर सतीष पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, अमर यादव, देवेन्द्र कुमार यादव, विजय लक्ष्मी सिंह, विशाल पासवान,  देवकान्त पाण्डेय आदि उपस्थित थें.

प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों नें प्रतिभाग किया तथा प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार है:

  • प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर बनाम गायत्री नगर गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर ने गायत्री नगर को 39-19 अंको के अन्तर से पराजित कर चैम्पियन बनी.
  • प्रथम सेमीफाइनल मैच गायत्री नगर गोरखपुर बनाम विजय लक्ष्मी क्लब के मध्य खेला गया जिसमें गायत्री नगर गोरखपुर नें विजय लक्ष्मी क्लब को 49-26 अंको से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.
  • द्वितीय सेमीफाइनल रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर बनाम सीधावल ब्लाक के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर नें सीधावल ब्लाक गोरखपुर को 64-27 अंको के अन्तर से पराजित किया.
  • आज का प्रथम मैच विजय लक्ष्मी क्लब बनाम एम पी इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें विजय लक्ष्मी क्लब नें एम पी इण्टर कालेज को 47-27 अंको से पराजित किया.
  • द्वितीय मैच गायत्री नगर गोरखपुर बनाम दीपक क्लब के मध्य खेला गया जिसमें गायत्री नगर नें दीपक क्लब को 49-26 अंको से पराजित किया.
  • तृतीय मैच सीधावल ब्लाक बनाम पिपरौली ब्लाक के मध्य खेला गया जिसमें सीधावल ब्लाक नें पिपरौली ब्लाक को 35-16 अंको से पराजित किया.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!