New Delhi: जन्तर मन्तर से अर्थी बाबा ने पीएम मोदी से मांग किया है कि जैसे मंदिरों को सुन्दरीकरण कर सारी सुविधाए दी गई हैं वैसे ही सभी बुद्ध मंदिरों और सभी श्मशानघाटों को भी मुहैया कराइ जाय.
जानवर/इंसान की लावारिस लाश उठाने व पॉल्युशन रहित क्रिमीनेशन की वयवस्था किया जाय. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने आशा व आंगनवाड़ी में बिना वेतन महिलाओं को सेवी के रूप में भर्ती करके महिलाओं को बेरोजगार बनाया.
इन समाजसेवी बेरोजगारों को मोदी जी सरकारी जॉब में बदल दें तथा ओबीसी/एससी की महिलाओं की सारी शिक्षा व सेनेटरी पैड मुफ्त दिया जाय.
बिन मानक की सेनेटरी पैड की बिक्री पर बैन लगे और व्यपारियों पर जीएसटी, अधिकारियों द्वारा शोषण बन्द हो और जीएसटी अधिकारियों व सभी विभाग के अधिकारियों व इंजीनियरों की संपत्ति की जांच हो, जाति जनगणना किया जाय.
अधिवक्ता सुरक्षा बिल पास हो, उनको आयुष्मान कार्ड की मेडिकल सुविधा व पेंशन दिया जाय. कोर्ट में दर्ज सभी मुकदमों व फैसलों में समय की जवाबदेही तय किया जाय.
जहाँ-जहाँ सरकारी जमीनों पर मंदिर बने हैं, उनके बगल में बुद्ध विहार बनाया जाय. विधानसभा, लोकसभा में ओबीसी का आरक्षण लागू हो, ओबीसी का प्रमोशन और ठेकेदारी में आरक्षण लागू हो.
प्रधान-पार्षद को भी विधायकों की तरह वेतन पेंशन दिया जाय। बेरोजगारी पर ध्यान हो और आउटसोर्सिंग पर सरकारी भर्ती बन्द करके सिर्फ परमानेंट भर्ती आरक्षण रहित किया जाय.
संविधान की रक्षा की जाय, मोबाईल में मुफ्त लाइफ टाइम इनकमिंग को पुनः चालु और महंगे नेट रिचार्ज को 150रु महीना किया जाय.
अर्थी बाबा ने कहा कि युवा मेरे साथ हैं, युवा रात को मोबाइल की लाइट जला कर पूरे गांव में घूम-घूम कर फेसबुक पर हमारा समर्थन कर रहे हैं.
अर्थी बाबा ने बताया है कि अगले दिल्ली विधानसभा के चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ 70 सीटों पर अपने कैंडिडेट लड़ाएंगे. यदि इस मुहीम में विपक्ष साथ नही आया तो अकेले यूपी-विहार पार्टी बना कर कैंडिडेट खड़ा करेंगे.
यमुना किनारे स्थित श्मशान घाटों पर अपना चुनाव ऑफिस खोलेंगे. यूपी बिहार के वोटर अर्थी बाबा की तरफ वोट करेंगे. यदि अर्थी बाबा की सरकार बनी तो महिलाओं को रोज
एक लीटर मुफ्त दूध और मेट्रो का किराया मुफ्त, हर साल उनको एक मुफ्त स्टील कुकर व 300 यूनिट बिजली महीना मुफ्त व 1000 लीटर पानी देने की घोषणा भी किया है.