फेसबुक पर पांच करोड़ लोगों के अकाउंट हैक हुए थे: जुकरबर्ग

BYTHE FIRE TEAM

फेसबुक ने अपने यूजर्स की सुरक्षा में सेंध लगाने के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए कहा कि अज्ञात लोगों ने पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट हैक किए थे।

फेसबुक ने कहा कि हमलावरों ने यूजर्स के लॉग इन रहने के लिए कंपनी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली डिजिटल कुंजी (की) चुरा कर उन अकाउंट्स पर नियंत्रण करने की क्षमता हासिल कर ली थी। फेसबुक ने प्रभावित पांच करोड़ यूजर्स को लॉग आउट कर दिया और साथ ही चार करोड़ अन्य यूजर्स को भी लॉग आउट कर दिया जिनके अकाउंट हैक होने की आशंका थी। उसने कहा कि यूजर्स को अपना फेसबुक पासवर्ड बदलने की जरुरत नहीं है।

सोशल नेटवर्किंग साइट ने कहा कि उसे पता नहीं कि इन हमलों के पीछे कौन है या वे कहां से हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हमलावरों के पास निजी संदेश या किसी के अकाउंट पर पोस्ट देखने की क्षमता थी लेकिन ऐसे कोई संकेत नहीं है कि उन्होंने ऐसा किया।

जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘हमें अभी तक नहीं पता कि क्या किसी भी अकाउंट का असल में दुरुपयोग किया गया।’’

फेसबुक के शेयर शुक्रवार को 4.38 अमेरिकी डॉलर गिरकर 164.46 अमेरिकी डॉलर पर बंद हुए।

 

(पीटीआई-भाषा)

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!