महंगाई की मार जारी: बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 59 रुपये, सब्सिडी वाला 2.89 रुपये महंगा

BYTHE FIRE TEAM

पिछले कुछ दिनों से तेल और गैस के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं इससे आम जनता के घर का बजट बिगड़ता जा रहा है।

आज फिर जब गैस के दाम बढ़े हैं तो एक बार फिर जनता के लिए यह खबर परेशानी भरी है।

अब सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2.89 रुपये बढ़कर 502.4 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अक्तूबर में 59 रुपये महंगा हो गया।

इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी प्रमुख तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के चलते की गई है।

कंपनी ने बताया कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत पर वास्तिवक प्रभाव मात्र 2.89 रुपये प्रति सिलेंडर पड़ेगा। इसकी प्रमुख वजह उस पर जीएसटी का लगना है।

अक्टूबर में ग्राहकों के खाते में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी जमा की जाएगी जो सितंबर 2018 में 320.49 रुपये थी।

आपको बताते चलें कि मोदी सरकार ने गरीब महिलाओं को धुएं से आजादी दिलाने के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर बांटने की एक योजना चालू की थी परंतु ऐसा पाया गया कि ग्रामीण क्षेत्र की यह महिलाएं दोबारा गैस असमर्थ दिखीं।

अब जबकि पुनः गैस के दाम बढ़े हैं तो यह आबादी कैसे धुएं से आज़ाद हो सकती है यह भी एक अहम पहलू है।

कहीं न कहीँ गैस के बढ़ते दाम गरीब महिलाओं के उस सपने को धूमिल कर रहें हैं जिसमें उन्होंने अपने आप को स्वच्छ वातावरण में पाया था।

 

भाषा से इनपुट के साथ।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!