विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार पर मुझे भरोसा है और वो भरोसा मेरा आज और बढ़ गया

BYTHE FIRE  TEAM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस की गोली का शिकार हुए विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने आज (1 अक्टूबर, 2018) राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कह चुकी हैं कि राज्य सरकार में उनका विश्वास है और मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उनका विश्वास और बढ़ गया है। सीएम योगी से मुलाकात के बाद जब एक पत्रकार ने कल्पना तिवारी से पूछा कि क्या फौरी तौर पर उन्हें सरकार से कुछ राहत मिली है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘हां… मैं इसीलिए बार-बार मिलता चाहती थी सर (योगी आदित्य नाथ) से। मैंने पहले भी कहा था कि राज्य सरकार पर मुझे भरोसा है और वो भरोसा मेरा आज और बढ़ गया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जो नहीं होना चाहिए था वो कैसे हो गया। जो भी था और मैं आज जिस परिस्थितियों में फंस गई हूं, मेरी स्टैंड लेने की क्षमता ही खत्म हो गई, लेकिन सीएम योगी से मिलने के बाद मुझे फिर से प्रोत्साहन मिला। क्योंकि जो जिम्मेदारियों मेरे पति मेरे ऊपर छोड़कर चले गए हैं शायद मैं उसे पूरा कर लूंगी। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की बहुत आभारी हूं।’

बता दें कि विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में रविवार (30 सितंबर, 2018) शाम को गोमतीनगर थाने में एक और एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर कल्पना तिवारी ने दर्ज कराई है। इसमें कल्पना तिवारी ने लिखा कि उनकी पति की हत्या प्रशांत चौधरी ने की है। इसकी पूरी जानकारी पति के साथ मौजूद सहकर्मी सना खान ने दी है। पत्नी ने एफआईआर में सना खान के हवाले से लिखा, ‘रात में हम और हमारे सहकर्मी ASM साहब रात में लगभग डेढ़ बजे जब घर वापस आ रहे थे तब अचानक प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार कार के सामने आ गए।

रात में मेरे महिला साथ होने की वजह से ASM डर गए और कार बचाकर वापस आगे निकलने की कोशिश करने लगे थे। उसी समय बाइक से एक सिपाही जो पीछे था और डंडा लिए था, बाइक से उतरा और आगे बैठे हुआ प्रशांत चौधरी ने गाड़ी के शीशे से अपनी पिस्टल सटाकर जान से मारने के इरादे फायर किया। इससे विवेक तिवारी की मौत हो गई। चूंकि दोनों अभियुक्तों ने अपनी वर्दी पर नेमप्लेट लगा रखी थी, इससे मैंने पहचान लिया प्रशांत चौधरी ने ही गोली चलाई थी। संदीप कुमार, प्रशांत के साथ थे। उन्होंने अपने साथी को फायर करने के लिए मना नहीं किया। गौरतलब है कि पुलिस ने सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर लगी है। मगर इसमें उनके पते के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 

(Jansatta से इनपुट के साथ )

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!