BY–THE FIRE TEAM
डॉ.अनिरुद्ध राजपूत (संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय कानून आयोग के सदस्य) के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र सोमवार को थिंक इंडिया के सहयोग से संगोष्ठी और व्याख्यान समिति द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। इस सत्र में पूरे जिले के लगभग तीन सौ लोगों ने भाग लिया जिन्हें भागीदारी का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया ।
डॉ. राजपूत ने अंतर्राष्ट्रीय कानून क्यों भारत के लिए मायने रखता है पर अंतर्दृष्टि दी? उन्होंने दक्षिण एशियाई देशों के संबंध में भारत और चीन के संबंध की भी बात की और कैसे भारत वैश्विक नेता के रूप में उभर रहा है इस विषय पर भी अपने विचार व्यक्त किये। उनके द्वारा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संधियों पर अंतर्राष्ट्रीय कानून आयोग की भूमिका पर भी चर्चा की गयी ।
इस सत्र की अध्यक्षता डा. राममनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डा.) सुबीर कुमार भटनागर ने की । सत्र में संगोष्ठी और व्याख्यान समिति की अध्यक्षा डा. मोनिका श्रीवास्तव एवं राज्य बार काउन्सिल के सदस्य भी मौजूद रहे ।
डा. राजपूत ने अपने व्याख्यान में कहा की आज भारत एवं अंतर्राष्ट्रीय कानून दोनों बदल रहे हैं पहले हम दूसरों के बनाये हुए कानून को सीधे मानते थे परन्तु आज हम उसके ऊपर अपनी बातें दावे के साथ रखते हैं डा. राजपूत ने ये भी कहा की पहले पूरी शिकायत प्रणाली अमेरिका के पक्ष में झुकी हुई थी परन्तु अब हालत अलग हैं आज अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में भारत के प्रतिनिधि इंग्लैंड के प्रतिनिधि को हरा देता है तो उसके पीछे हमारी बदलती हुई अंतर्राष्ट्रीय नीति है उन्होंने सिंगापुर का उदहारण देते हुए कहा कि आज भारत को उसी की तरह तीसरी दुनिया के देशों से निकलकर पहली पंक्ति कि दुनिया में आने कि अवश्यकता है । डा. राजपूत ने इस बात पर जोर दिया कि जैसे हर देश अंतर्राष्ट्रीय कानून को अपने हिसाब से बदलने कि कोशिश करते हैं उस से भारत को बचना चाहिए एवं विश्व बंधुत्व कि भावना लेकर कार्य करना चाहिए । उन्होंने अलग अलग देशों में अमेरिका के हस्तक्षेप कि आलोचना की और कहा कि आज भारत विश्व पटल पर दृढ़ता से खड़ा है तथा अपनी भूमिका अदा कर रहा है ।
कार्यक्रम का संचालन प्रियांशी जादिया ने किया तथा कार्यक्रम संयोजक शोभित अवस्थी रहे यह कार्यक्रम थिंक इंडिया के प्रदेश संयोजक सिद्धार्थ शंकर दुबे के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ कार्यक्रम के आयोजन में आयुष रस्तोगी राहत अली अखंड प्रताप शशांक पांडेय की अहम् भूमिका रही ।