BY–THE FIRE TEAM
बीते 3 अक्टूबर को मारे गए दो सगे भाई इमरान गाज़ी और अरमान गाज़ी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने अब गांधीवादी मार्ग अपना लिया है।
पुलिस प्रशासन की लापरवाही और सरकार की अनदेखी से नाराज लोग अब सड़क पर आ गए हैं।
लोगों ने आज लखनऊ के इमामबाड़े के पास मौजूद घंटा घर पर इकट्ठा होकर शांति मार्च किया।
लोगों का मानना है कि इस केस में ना केवल पुलिस प्रशासन बल्कि पूरी की पूरी सरकार ही लापरवाह नजर आ रही है।
लोगों ने मुद्दा उठाया कि जब एक ही घर से दो भाइयों के जनाजे उठ गए तो क्यों नहीं सरकार उनके परिवार को उचित मुआवजा दे रही है? और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने का भरोसा दे पा रही है?
घटना के 4 दिन बीत जाने के पश्चात भी सभी आरोपियों को पुलिस क्यों नहीं पकड़ पाई यह भी मुद्दा जोरों से उठा। लोगों ने पुलिस पर आरोप भी लगाया कि जिस प्रकार से यह कार्य कर रही है उसको देखते हुए ऐसा नजर आता है कि वह आरोपियों को बचाना चाहती है।
लोगों ने आरोप लगाया कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और एक दहशत का माहौल उत्पन्न कर रहे हैं। इससे परिवार वाले अपने आप को असुरक्षित पा रहे हैं।
फिलहाल इस पूरी घटना को देलहते हुए काफी पुलिस फोर्स ठाकुरगंज इलाके में मौजूद कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि वह परिवार की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है।