अमृतसर में रावण दहन के दौरान दर्दनाक ट्रेन हादसा: 50 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

BYTHE FIRE TEAM

पंजाब के अमृतसर में दशहरे में रावण दहन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां के जोड़ा फाटक के पास एक मैदान में रावण दहन का आयोजन किया गया था. मैदान के पास ही रेलवे ट्रैक है.

जब रावण में आग लगाई गई तो लोगों की भीड़ उससे दूर जाते हुए रेलवे ट्रैक पर आ गई. तभी ट्रैक पर आ रही ट्रेन नंबर 74943 नकोदर-जालंधर डीएमयू की चपेट में लोग आ गए. इस हादसे में कम से कम 50 लोगों की मारे जाने की आशंका है. यह संख्या और भी बढ़ सकती है. हादसे के बाद प्रशासन राहत और बचाव के लिए पहुंच गया है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

रेलवे के पीआरओ के मुताबिक अमृतसर और मनवाला के गेट नंबर 27 के पास दशहरा मनाया जा रहा था. रेलवे का फाटक बंद था. रावण जलते ही लोग रेलवे ट्रैक पर आ गए जिससे ये हादसा हुआ.

चश्मदीदों का कहना है कि गलती प्रशासन और आयोजकों की है. कोई भी अलार्म या ट्रेन आने की सूचना नहीं दी गई. ट्रेन की रफ्तार भी धीमे नहीं की गई.

कहा जा रहा है कि मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर मौजूद थीं लेकिन हादसे के बाद वो वहां से निकल गईं.

पुलिस का कहना है कि करीब 50 लोगों की मौत हो गई है. अभी राहत और बचाव का काम किया जा रहा है.

घटना पर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को हरसंभव मदद के आदेश दिए गए हैं. राहत और बचाव का काम युद्धस्तर पर करने के आदेश दिए गए हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!