BY-THE FIRE TEAM
बीते सप्ताह दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज निर्माण में भारी लेटलतीफी के कारण जहां चर्चा में रहा वहीं उद्घाटन के बाद यह कुछ अलग ही कारणों से सुर्ख़ियों में आ रहा है.
आपको बता दें कि लोगों में इस ब्रिज पर एक ओर सेल्फी लेने की होड़ है तो वहीं तो दूसरी तरफ अब ब्रिज पर निर्वस्त्र होने का वीडियो वायरल हो गया है.
दिल्ली में नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज पर किन्नरों के निर्वस्त्र होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने का प्रकरण दर्ज किया है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने बुधवार को कहा, ‘‘ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज किया गया है. मामले की तहकीकात की जा रही है
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सिग्नेचर ब्रिज पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. इससे पहले कुछ आरोप लगाया गया था कि पुल पर पुलिस की मौजूदगी पर्याप्त नहीं है.’
Taking cognisance of an "obscene video" that went viral on social networking sites, Delhi Police have registered a case of "obscenity in public place" & started an investigation. The video shows some eunuchs dancing nude & clicking selfies at the Signature Bridge: #Delhi Police
— ANI (@ANI) November 14, 2018
इस घटना के बाद एक अधिकारी ने एक बताया है कि पुलिस कथित घटना की सटीक तारीख का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
दरअसल, यूँ कहें कि सिग्नेचर ब्रिज पर लगातार लोगों की बढ़ती भीड़ के कारण यह पिकनिक स्पॉट के रूप में तब्दील होता जा रहा है तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी.
वर्तमान में मोबाइल कैमरा के आने के बाद सेल्फ़ी लेना तो एक जूनून बन गया है वह भी बिना अपने जान की परवाह किये बिना.
दुनिया में हुए एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि सेल्फी लेने के चक्कर में भारतियों ने सबसे ज्यादा अपनी जान से हाथ धोया है.