BY-THE FIRE TEAM
पहले से ही लोगों को एटीएम की किल्लत और कैश निकालने के लिए घंटों लम्बी लाइन में जूझना जहाँ एक आम समस्या मौजूद थी, वहां कैट्मी की यह भविष्यवाणी हैरान करने वाली है.
Service providers may be forced to close down almost 1.13 lakh ATMs across the country by March 2019, Confederation of ATM Industry said in a statement, adding that a majority of the ATMs which can be shut down will be in the non-urban areas. https://t.co/ygjkDiChiH
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) November 21, 2018
उद्योग संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (कैटमी) ने बुधववार को चेतावनी देते हुए कहा कि एटीएम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड और नकदी प्रबंधन योजनओं के हालिया मानकों के चलते मार्च 2019 तक संचालन के अभाव में 50 फीसदी एटीएम बंद हो ने की संभावना है.
Confederation Of ATM Industry: RBI Directive On Hardware, Software Upgrades Pushing Up Costs.
Addl Expenses Of Rs 3,500 Cr For Complying With New Cash Logistics, Tray Method https://t.co/dpHZKxVBoZ
— BTVI Live (@BTVI) November 21, 2018
कैटमी के प्रवक्ता ने कहा कि भारत में इस समय तकरीबन दो लाख 38 हजार एटीएम हैं, जिनमें से एक लाख ऑफ-साइट और 15,000 से अधिक व्हाइट लेबल एटीएम समेत 1 लाख 13 हजार एटीएम बंद हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि एटीएम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए विनियामक दिशानिर्देश, नकदी प्रबंधन मानकों की हालिया शर्ते और कैश लोडिंग की कैसेट स्वैप पद्धति के कारण संगठन को बाध्य होना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि इस कदम से उद्योग में भारी बेकारी भी आएगी, जो पूरी अर्थव्यवस्था में वित्तीय सेवाओं के लिए हानिकारक होगी.