BY-THE FIRE TEAM
पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि करतारपुर साहिब गलियारे को खोलने का फैसला संघर्ष से सहयोग, दुश्मनी से दोस्ती और शत्रुता से शांति की दिशा में आगे की ओर उठाया गया कदम हो सकता है।
A day ahead of the Guru Nanak Jayanti, the Union Cabinet on Thursday approved the construction and development of the Kartarpur Corridor from the Dera Baba Nanak in Punjab's Gurdaspur district to the International Border.https://t.co/dz1jg7yVFY
— India TV (@indiatvnews) November 22, 2018
वहीं नवजोत सिद्धु ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि –
I thank the Govt. of India from the core of my heart and take a bow! I request the Hon’ble PM of Pakistan @ImranKhanPTI Sahib to take reciprocal steps for opening the Kartarpur Sahib corridor and spread Baba Nanak’s message of universal brotherhood and peace across the Globe.
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 22, 2018
विदेश मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने नेशनल असेम्बली को बताया कि पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर करतारपुर गलियारे को खोलने का निर्णय किया है।
Pakistan says Kartarpur Sahib corridor step in right direction https://t.co/MVZJB6jNjP pic.twitter.com/ICsPH7NY2W
— NDTV (@ndtv) November 24, 2018
उन्होंने कहा, ‘‘ गलियारा शुरू करने के पाकिस्तान के प्रस्ताव पर भारत ने सहमति जताई है।’’ उन्होंने कहा कि इस पहल से सिखों को आसानी होगी खासकर भारत से आने वाले सिखों को।
कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस सुविधा का पाकिस्तानी इलाके में 28 नवम्बर को शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही सिद्धु को पुनः पाक आने का निमंत्रण इमरान खान ने दिया है-
A day after India and Pakistan agreed to construct the Kartarpur Sahib corridor, Pakistan PM @ImranKhanPTI invited @sherryontopp for its opening ceremony.https://t.co/8lIDFxrwOx
— News18.com (@news18dotcom) November 23, 2018
उन्होंने कहा, ‘‘ गलियारा शुरू करने के पाकिस्तान के प्रस्ताव पर भारत ने सहमति जताई है।’’ उन्होंने कहा कि इस पहल से सिखों को आसानी होगी खासकर भारत से आने वाले सिखों को।
कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस सुविधा का पाकिस्तानी इलाके में 28 नवम्बर को शुभारंभ करेंगे।