गैस सिलेंडर की सब्सिडी समाप्त कर नई दरों पर मिल सकता है सिलेंडर


BYTHE FIRE TEAM


गैस के बढ़ते दामों के बीच आपको कुछ राहत मिल सकती है। दरअसल गैस सिलेंडर की सबसिडी का झंझट खत्म होने वाला है। जिसके बाद आधे कीमत पर गैस उपभोक्ताओं को सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा।

अभी तक ग्राहकों को सिलेंडर के लिए करीब 900 रुपए चुकाने होते थे। जिसके बाद करीब 400 रुपए वापस से ग्राहक के खाते में सरकार द्वारा लौटा दिए जाते थे। लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा। क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा एक ऐसे विकल्प की तलाश की जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं को मात्र 500 रुपए चुकाकर गैस सिलेंडर मिल सकेगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा सोचा जा रहा है क‍ि सब्‍स‍िडी की रकम सरकार सीधे गैस कंपनी के खाते में जमा करा दे। ग्राहकों से लेकर फ‍िर ग्राहकों को लौटाने का कोई मतलब नहीं। बताया गया कि अगर यह व्‍यवस्‍था लागू हुई तो स‍िलेंडर लेने के ल‍िए सब्‍स‍िडी की रकम नहीं देनी होगी और केवल 500 रुपए ही देने होंगे। पेट्रोलियम मंत्रालय के सीनियर अधिकारी ने बताया कि सरकार का यह फैसला जल्द ही लागू हो जाएगा।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!