BY-THE FIRE TEAM
इस समय सीबीआई को लेकर देश में अभी विवाद थमा भी नहीं था कि वहीं सीबीआई इन सब के बीच सीबीआई के पूर्व अफसर वीवी लक्ष्मीनारायणन ने राजनितिक पार्टी की स्थापना करके एक नई बहस को जन्म दे दिया है.
ज्ञात सूत्र बताते हैं कि वीवी लक्ष्मीनारायण के पास आम आदमी पार्टी, लोकसत्ता और तेलंगाना पीपुल्स पार्टी ने भी ऑफर दिया था जुड़ने के लिए,
मगर उन्होंने अपनी पार्टी बनाकर राज्य में चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की माना जा रहा है कि अगले साल वह चुनाव लड़ेंगे.
गौरतलब है कि इन दिनों सीबीआई आंतरिक कलह से जूझ रही है. सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और ज्वाइंट डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच मचा घमासान सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है.
बता दें कि सीबीआई में अफसरों के बीच आंतरिक लड़ाई का मामला पिछले तीन महीने से चल रहा. एक दूसरे के खिलाफ घूसखोरी के आरोपों पर मचे घमासान के बीच,
बीते दिनों नियुक्ति कमेटी ने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया.
इन दोनों अफसरों को फोर्स लीव पर भेजे जाने के बाद ज्वाइंट डायरेक्टर एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है. अग्रिम आदेशों को सीबीआई का संचालन कर रहे एम नागेश्वर के हवाले कर दिया गया है.
दोनों अफसरों पर लगे आरोपों की जांच कर केंद्रीय सतर्कता आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंप दी है. आरोपों पर दोनों अफसरों ने कोर्ट में सफाई भी पेश की है.
हालाँकि अभी सुप्रीम कोर्ट के स्तर से इस मामले में फैसला आना बाकी है.