भगवान हनुमान दलित नहीं बल्कि आदिवासी थे- NCST चीफ

 


BY-THE FIRE TEAM


वर्तमान समय में राजनीति किस दिशा में जा रही है, कुछ भी कह पाना संभव नहीं लगता है. अभी तक राजनेता केवल एक दूसरे पर ही आरोप-प्रत्यारोप लगाया करते थे,

किन्तु इस समय अब भगवान भी उनकी गिरफ्त में आ चुके हैं. इस सम्बन्ध में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले बयान दिया था कि हिंदुओं के भगवान हनुमान दलित समुदाय से ताल्लुक रखते थे.

योगी के इस वक्तव्य पर एक व्यक्ति ने ट्वीट किया कि-

योगी के बयान को लेकर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि अब नेशनल कमिशन फोर शिड्यूल्ड ट्राइब्स यानी राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के मुखिया नंद कुमार साईं ने कहा है कि, “भगवान हनुमान आदिवासी समुदाय से थे.”

नंद कुमार साईं ने कहा….लोग ये समझते हैं कि राम की सेना में भालू थे, वानर थे, गिद्ध थे. ये कभी आप रिसर्च करिएगा, हमारे पास है कि हमारा जनजाति समाज अलग-अलग है.

हमारे यहां टिग्गा जिसे वानर कहते हैं वो गोत्र है, हमारे यहां गिद्ध समाज है. कंवर समाज में हनुमान गोत्र है. राम के साथ ये लोग लड़ाई में गए हुए थे.

आपको बता दें कि राजस्थान चुनावों को लेकर अलवर में रैली करते हुए सीएम योगी ने भगवान हनुमान को दलित कहा था,

जिसके बाद से योगी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुरादाबाद में त्रिलोक दिवाकर नाम के वकील ने सीएम के बयान को हिंदुओं की भावनाओं को ठोस पहुंचाने वाला बताया है.

जनता को इन बातो का विश्लेषण करना चाहिये तथा सोचना होगा कि वे कैसे जनप्रतिनिधियों का चुनाव करके विधानमंडल में भेजें हैं ?

क्या यही लोकतंत्र है……..?

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!