BY-THE FIRE TEAM
वर्तमान समय में गो रक्षा के नाम पर देश में घटित घटनाओं को देखकर प्रसिद्ध आलोचक एवं साहित्यकार हरिशंकर परसाई की कही बात बरबस ही याद आ जाती है-
दुनिया के अन्य देशों में गाय पाली जाती हैं दूध के लिए, किन्तु हमारे यहाँ पूजी जाती हैं इसलिए दंगे कराने के काम आती हैं.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के कामकाज पर फिर सवाल उठ रहे हैं. योगी सरकार में गोरक्षा और इससे जुड़ी हिंसा में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
मार्च 2017 में योगी की सरकार आने के बाद यूपी में गोरक्षा से जुड़ी हिंसा में 69 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह आंकड़ा FactChecker.in डेटाबेस का है, जो इस तरह के अपराधों को ट्रैक करता है.
2018 में यूपी में गोरक्षकों ने 21 हमले किए. इनमें चार लोगों की मौत हो गई. हापुड़ में 45 साल के कासिम कुरैशी से लेकर बरेली में 20 साल के शाहरुख तक.
अब दो दिन पहले बुलंदशहर में पुलिस इंस्पेक्टर और एक युवक की हत्या गोरक्षकों की हिंसा की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. 2017 में गाय से जुड़ी हिंसा में पश्चिम बंगाल टॉप पर था, जहां 5 लोगों की मौत हो गई थी.
मार्च, 2017 में आदित्यनाथ के सत्ता में आने से पहले यूपी में गोरक्षा से जुड़ी हिंसा के 5 मामले दर्ज हुए थे. इसके बाद इस साल 3 दिसंबर तक गोरक्षा से जुड़ी हिंसा के 11 मामले दर्ज किए गए हैं.
2018 में यूपी में हुए 40 फीसदी हमलों में लोगों की मौत हो गई
2018 में अब तक पूरे देश में 21 हमलों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. 2017 में होने वाली हत्या से ये एक ही कम है. 2010 में गोरक्षकों की हिंसा से जुड़ा डेटा बेस बनाना शुरू किया था. इसके बाद से ये हमले और घातक होते गए हैं.
ताजा मामला बुलंदशहर का है, जहां गोरक्षकों की भीड़ ने पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को गोली मार दी.
2010 के बाद (इस डाटाबेस को शुरू करने के वक्त) गोरक्षा से जुड़ी 97 फीसदी हिंसा के मामले 2014 के बाद हुए हैं. 2018 में यूपी में हुए हमले में 40 फीसदी में लोगों की मौत हो गई. 29 फीसदी मामले गोरक्षा से जुड़े हिंसा के थे.
हरियाणा में 11 हमलों मे 5 मौतें हुई हैं. मध्य प्रदेश में 7 हमलों में तीन मौतें, राजस्थान में सात हमलों में चार मौतें, जबकि यूपी में 16 हमलों में 9 मौतें हुई हैं.
झारखंड में नौ हमलों में 5 मौतें, गुजरात में 8 हमलों में एक मौत, जबकि कर्नाटक में 8 हमले में एक मौत हुई है.
(इनपुट : इंडिया स्पेंड)