BY-THE FIRE TEAM
आगरा। पर्यटन के शौक़ीनों के लिए यह एक बड़ी खबर है कि अब ताजमहल देखना उनके लिए जेब पर भारी पड़ सकता है, इसकी वजह है दुनियाभर में मोहब्बत की निशानी के तौर पर मशहूर,
ताज दुनिया के सात अजूबों में शामिल है जिसकी एक झलक पाने के लिए देश-दुनिया से लोग आते हैं, लेकिन सोमवार से उन के लिए ताज का दीदार करना महंगा हो जाएगा।
10 दिसंबर से ताजमहल में टिकट दरों में बढ़ोतरी हो रही है। अब आपको ताज के दीदार के लिए 5 गुना ज्यादा रकम खर्च करना होगा।
क्योंकि अब आपको 50 रुपए की टिकट की जगह 250 रुपए चुकाने पड़ेंगे, जबकि विदेशी नागरिकों को अब 1300 रुपए देने होंगे।
दरअसल, ताज महल के लिए आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया।
नई दरें 10 दिसंबर से लागू हो जाएगी, वर्तमान में भारत के नागरिकों को 50 रुपए का एंट्री टिकट लेना होता है, जबकि विदेशी पर्यटक 1100 रुपए का टिकट लेना पड़ता है।
आपको बता दें कि ताजमहल में एंट्री के लिए 50 रुपए का भी टिकट होगा, लेकिन इस टिकट से आप ताजमहल के एक सीमित दायरे में ही घूम सकेंगे।
200 रुपए का शुल्क शाहजहां और मुमताज की कब्रों वाले मुख्य गुंबद में प्रवेश के लिए लिया जाएगा। इसके लिए गुंबद के अंदर जाने के लिए गेट पर ही बैरियर लगाया जाएगा, जहां टिकटों की जांच के बाद ही भीतर प्रवेश मिलेगा।