पांच राज्यों के परिणाम से गदगद हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता, वाराणसी में किया हवन-पूजन


BY-THE FIRE TEAM


वाराणसी। ताजा सुचना के अनुसार देश के 5 राज्यों की मतगणना प्रारंभ हो चुकी है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना में कांग्रेस पार्टी आगे दिख रही है।

कांग्रेस की इस बढ़त से पूरे देश के कांग्रेसी कार्यकर्ता खुश नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सुबह से ही

कांग्रेसी कार्यकर्ता भगवान शिव के मंदिर में पूजन-अर्चन कर कांग्रेस की जीत की प्रार्थना कर रहे हैं।

कांग्रेसी नेताओं का पीएम पर तंज :

2019 लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों के हुए चुनाव में कांग्रेस की बढ़त को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेसी कार्यकर्ता खुश हैं।

चुनाव की मतगणना ज्यों-ज्यों होती जा रही है वैसे-वैसे कोंग्रेसियों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना के रुझान से बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं,

और उन्हें उम्मीद है कि 2019 में भी कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी तथा देश को एक बेहतर नेतृत्व मिलेगा।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से पांच राज्यों का रुझान आ रहा है, ऐसा लग रहा है कि 2019 में भी हमारी सरकार आएगी।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कोंग्रेसियों ने कहा कि 5 सालों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ देश को छलावा करने का काम किया है।

ऐसे में अब जनता अपना जनादेश दे रही है और उनके छलावे को नकार रही है। वहीं कांग्रेस प्रदेश सचिव श्वेता राय ने कहा कि केंद्र सरकार के वादे से जनता ये जान चुकी है कि-

यह सरकार सिर्फ वादा करती है, जिसका नतीजा है कि परिणाम हमारे पक्ष में होगा।

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!