चुनाव राज्य सरकारों के कामकाज पर लड़े गए ना कि मोदी के नाम पर : राजनाथ सिंह

BYTHE FIRE TEAM

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना में भाजपा के पिछड़ने के रुझानों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि ये चुनाव राज्य सरकारों के प्रदर्शन के आधार पर लड़े गए और इन परिणामों का केंद्र की मोदी सरकार पर कोई प्रभाव नहीं होगा।

सिंह ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस नीत गठबंधन को भारी पराजय का सामना करना पड़ रहा है जहां टीआरएस बड़े बहुमत से सत्ता में दोबारा आती दिख रही है। गृह मंत्री ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि वह चुनाव जीतने वाले सभी दलों एवं उम्मीदवारों को बधाई देते हैं ।

मतगणना के रुझानों के अनुसार छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस बढ़त बनाये हुए है जबकि मध्यप्रदेश में भाजपा एवं कांग्रेस में कांटे की टक्कर नजर आ रही है। तेलंगाना में टीआरएस बड़ी बढ़त बनाकर चल रही है जबकि मिजोरम में एमएनएफ निर्णायक बढ़त की ओर अग्रसर है।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!