अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे योगी सरकार के मंत्री


BY-THE FIRE TEAM


उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने जा रहे हैं। राज्य में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

राजभर ने कहा कि वह प्रदेश सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे। पिछड़ी जाति को 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर राजभर 24 दिसंबर से प्रदेश के सभी जिलों में अनशन की शुरुआत करेंगे।

यही नहीं राजभर ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह प्रदेश की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगे।

ओम प्रकाश राजभर सोमवार को वाराणसी पहुंचे और यहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 27 फीसदी आरक्षण अगर नहीं दिया गया तो भाजपा को आने वाले चुनाव में मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि एससी-एसटी के चलते ही भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों में हार हुई है। गौर करने वाली बात है कि यह पहला मौका नहीं है जब राजभर ने भारतीय जनता पार्टी

और अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है और उसके खिलाफ मुश्किल खड़ी की है। इससे पहले भी वह कई बार योगी सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ बयान दे चुके हैं।

इससे पहले राजभर ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें रोकने के लिए 29 दिसंबर से गाजीपुर में प्रधानमंत्री की रैली करा रही है।

गौरतलब है कि राजभर की पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी से 2014 में गठबंधन किया था और उनके साथ मिलकर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ा था।

लेकिन प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद वह लगातार भाजपा के खिलाफ हमलावर हैं।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!