साल 2018 में इन 10 हिंदुस्तानी महिलाओं ने रचा कीर्तिमान


BY-THE FIRE TEAM


मिली जानकारी के अनुसार साल 2018 महिलाओं के लिए कई लिहाज से खास रहा है. तीन तलाक के खिलाफ बिल, महिलाओं की सबरीमाला मंदिर में एंट्री जैसे फैसले छाए रहे.

साथ ही कई हमारी महिलाओं ने आधी आबादी को और सशक्त पहचान दी है. चाहे सुप्रीम कोर्ट हो या क्रिकेट का मैदान या फिर आसमान की ऊंचाई.

आधी आबादी ने हर जगह झंडे गाड़े हैं. ऐसे में Centre Women तैयार है उन दस महिलाओं को सलाम करने के लिए जिन्होंने आधी आबादी यानी महिला सशक्तिकरण को मुखर आवाज दी है.

ये हैं वो 10 महिलाएं :

  1. सुप्रीम कोर्ट की जज बनने वाली पहली महिला वकील – इंदू मल्होत्रा
  2. अकेले फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला पायलट – अवनी चतुर्वेदी
  3. ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट – हिमा दास
  4. 6 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर – मैरी कॉम
  5. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से तैनात पहली महिला फायरफाइटर – तान्या सान्याल
  6. टी-20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाली पहली महिला भारतीय – हरमनप्रीत कौर
  7. BWF वर्ल्ड टूर फाइनल में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय – पीवी सिंधु
  8. टी-20 में 2 हजार रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर – मिताली राज
  9. जुमे की नमाज़ अदा करवाने वाली महिला इमाम – जमीदा बीवी
  10. नासकॉम की पहली महिला अध्यक्ष – देबजानी घोष

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!