BY-THE FIRE TEAM
भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा टॉप करने वाले पहले कश्मीरी शाह फैजल ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. वे अब राजनीति में दांव आजमाने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि फैजल के इस्तीफे पर राजनितिक गलियारों में समीक्षा जारी है. जैसे पी चिदंरम ने ट्वीट कर कहा है-
अफ़सोस, लेकिन मैं श्री @shahfaesal IAS (अब इस्तीफ़ा दे चुके) को सलाम करता हूं। उनके बयान का हर शब्द सही है और भाजपा सरकार पर कलंक है। दुनिया उनके आक्रोश, पीड़ा और चुनौती को याद रखेगी।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 10, 2019
जानकारी के मुताबिक वे कश्मीर से इस साल कुछ महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में उतरेंगे. बताया जा रहा है कि वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ जुड़ेंगे और पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
https://twitter.com/Gunzaar/status/1082945388636766209
फैजल का स्वागत करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर शाह का स्वागत किया.
साथ ही कहा- शाह का इस्तीफा देना ब्यूरोक्रैसी के लिए नुकसानदेह है पर राजनीति के लिए फायदेमंद. शाह फैजल हाल में ही भारत लौटे हैं.
https://twitter.com/shahfaesal/status/1082938765918785536
गौरतलब है कि वे हावर्ड केनेडी स्कूल में पढ़ाई के लिए गए थे. पिछले हफ्ते ही वे कश्मीर आए. इसके बाद ही उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया.