BY-THE FIRE TEAM
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने इस बार हिंदू-मुसलमान दंगों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नेताओं पर दंगे भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि
आज तक कोई भी नेता इनमें क्यों नहीं मरा. अगर कोई दंगा भड़काए तो उसे ही आग लगा दो. गौरतलब है कि राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी,
भाजपा का सहयोगी दल है. हालांकि, राजभर अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा पर भी निशाना साधने से नहीं चूकते.
ओपी राजभर ने कहा, ‘हिंदू-मुसलमानों के दंगों में एक भी बड़ा नेता मरा क्या? नेता क्यों नहीं मरता? जो नेता तुम्हें हिंदू-मुसलमान के नाम पर लड़ाने जाता है,
दंगा कराने जाता है, ऐसे नेता को भी आग लगा दो, ताकि वो समझ जाए कि हम दूसरे को नहीं जलाने देंगे.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘ये नेता हिंदू-मुसलमान में बांटते हैं.
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1084522073983238157
अरे बांटने वाले लोगों जरा सोचो भारत का संविधान कहता है कि जो भारत का वोटर हो गया वो भारत का नागरिक हो गया, आप उसको नहीं निकाल सकते.’
उन्होंने भाजपा को एनडीए का साथ छोड़ने की धमकी फिर दी थी. ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी
गठबंधन नहीं चाहती है तो उनकी पार्टी एनडीए से अलग हो जाएगी. राजभर ने कहा था कि वह भाजपा को 100 दिनों का समय दिया है,
ताकि वह फैसला कर सके कि उसे मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ना है या नहीं.
उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें दिए गए समय के भीतर कोई जवाब नहीं मिलता है तो उनकी पार्टी सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, ‘हम लोग भाजपा के साथ हैं.
अगर भाजपा हमें साथ रखना चाहती है तो हम उनके साथ रहेंगे. अगर वे हाथ नहीं रखना चाहते तो हम उन्हें पहले ही 100 दिन दे चुके हैं. इनमें से 12 दिन बीत चुके हैं. 100 दिनों में जवाब नहीं मिला तो हम सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे.’