BY-THE FIRE TEAM
आज आर्मी डे (Army Day 2019) है. हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है. आज ही के दिन 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर
से भारतीय सेना की कमान ली थी. जनरल फ्रांसिस बुचर भारत के आखिरी ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे. फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ बने थे.
इंडियन आर्मी इस साल अपना 71वां आर्मी डे मनाएगी. आर्मी डे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी बातें जिन्हें जानकर आपको गर्व महसूस होगा.
15 जनवरी 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर (General Sir Francis Butcher) से भारतीय सेना की कमान ली थी. इसी दिन हर साल आर्मी डे मनाया जाता है.
हर साल 15 जनवरी को जवानों के दस्ते और अलग-अलग रेजिमेंट की परेड होती है और झांकियां निकाली जाती हैं. केएम करियप्पा पहले ऐसे ऑफिसर थे जिन्हें फील्ड मार्शल की रैंक दी गई थी.
1947 में भारत-पाक युद्ध में इंडियन आर्मी को कमांड किया था. भारतीय आर्मी का गठन 1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता में किया था.
आज भारतीय आर्मी के 53 कैंटोनमेंट और 9 आर्मी बेस हैं. इस साल खास बात है कि आर्मी परेड (Army Day Parade 2019) का नेतृत्व एक महिला अफसर करेंगी.
लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी आर्मी सर्विस को लीड करेंगी. ऐसा पहली बार होगा, आर्मी चीफ बिपिन रावत हैं. जो सलामी लेंगे.