BY- THE FIRE TEAM
काशी मांगे सम्पूर्ण एम्स के आमरण अनशन के क्रम में डॉ ओमशंकर ने स्थल पर ही ओपीडी लगाई और मरीजों को भी देखा ।
यह भारतीय स्वास्थ्य सुरक्षा के इतिहास क्रम में पहली बार हुआ है जब किसी डॉक्टर ने आमरण अनशन के दौरान मरीजों को भी देखा ।
बीएचयू वाराणसी के जाने माने विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ओमशंकर ने एम्स के मुद्दे पर आमरण अनशन के दूसरे दिन आंदोलन स्थल पर ही मरीजों को देखा देश के इतिहास में ये शायद पहली घटना है जहां जनता के स्वास्थ हित के लिए कोई डॉ. चिंतित है और आंदोलन के साथ-साथ अपने कर्तव्यों एवम जिम्मेदारी का निर्वहन अपने आंदोलन स्थल पर जारी रखा है।
48 घंटे से ज्यादा समय हो गया है लेकिन अभी तक सरकार के तरफ से कोई प्रतिनिधि इस आमरण अनशन की सुध लेने नही पहुँचा है जबकि आज पीएम भी अपने संसदीय क्षेत्र में मौजूद है।
गौरतलब है कि डॉ ओमशंकर लंबे समय से पूर्वाचल में एम्स की मांग को लेकर आंदोलित रहे है ।और जनमानस को स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ रखने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे है ।