“वंदे भारत एक्सप्रेस” होगा ट्रेन 18 का नाम: गोयल


BY- THE FIRE TEAM


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को बताया कि भारत मे निर्मित ट्रेन जो कि ट्रेन 18 है का नाम वंदे भारत एक्सप्रेस होगा।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘‘ यह पूरी तरह से भारत में बनी रेलगाड़ी है। आम लोगों ने इसके कई नाम सुझाए लेकिन हमने इसका नाम ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ रखने का निर्णय किया है। यह गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों के लिए एक तोहफा है। हम प्रधानमंत्री से इसे जल्द हरी झंडी दिखाने का अनुरोध करेंगे।’’

ट्रेन 18 एक ऐसी ट्रैन है जिसमे अलग से इंजन नही है और इसमें 16 डब्बे है। ट्रेन 18 की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी जिसे सेमि हाई स्पीड भी कहा जाता है। शुरुआती दौर में यह ट्रेन वाराणसी से दिल्ली के बीच चलेगी और प्रयागराज तथा कानपुर में रुकेगी।

ट्रेन 18 का निर्माण रायबरेली में स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री में हुआ है, इसे बनाने में लगभग 18 महीने का समय लग। ट्रैन की लागत की बात की जाए तो ट्रैन 18 को बनाने में 97 करोड़ की लागत आई है।

2 एग्जीक्यूटिव कुर्सीयान के साथ यह ट्रेन पूर्णतया वातानुकूलित होगी। ट्रेन 18 की खासियत यह है कि इसमें अलग से इंजन नही होगा जिससे यह ट्रेन इंजन रहित लगेगी।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!