आई0 ए0 एस0 ऑफिसर का कमाल, लाखों टन कूड़ा 6 महीने में कर दिया साफ


BY-THE FIRE TEAM


यदि व्यक्ति के अंदर सच्ची मेहनत, लगन और कर्तव्य परायणता भरी है तो उसके लिए कोई भी काम कठिन नहीं है. यह बात आशीष सिंह पर पूर्णतः चरितार्थ होती है जिन्होंने

IAS Officer का कमाल, 6 महीने में गायब कर दिया 13 लाख टन कूड़ा, कचरा घर बन गया ऐसा

इंदौर को 2018 में लगातार दूसरी बार सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड दिलाया है. इंदौर के लोग स्वच्छता के मामले में सबसे आगे रहते हैं, लोग सफाई के लिए खून, पसीना एक कर रहे हैं.
इसी बीच आईएएस ऑफिसर आशीष सिंह ने कुछ ऐसा किया, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने 6 महीने के अंदर कूड़े घर को सिटी फॉरेस्ट बना दिया है.
Image result for IMAGE OF CITY FOREST INDORE/pti
उन्होंने 6 महीने के अंदर 13 लाख टन कूड़ा गायब कर दिया है. उन्होंने सबसे पहले गीला और सूखे कचरे को मशीन के जरिए अलग-अलग किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूखे कचरे को डीलर्स को बेचा गया और प्लास्टिक को ईंधन में परिवर्तित किया गया. पॉलीथिन्स को सीमेंट प्लांट्स और सड़क निर्माण में भेजा गया.
खाली पड़े रबड़ के टुकड़ों को बिल्डिंग मटेरियल में इस्तेमाल किया गया. आशीष सिंह ने माना कि आउटसोर्सिंग के लिए 65 करोड़ का खर्चा आ रहा था.
dmh7cbl

आशीष सिंह के लिए 65 करोड़ रुपये खर्च करना नामुंमकिन था. ऐसे में उन्होंने कचरे को इस्तेमाल में लाने का सोचा. उन्होंने ऐसा करके न सिर्फ पैसे बचाए बल्कि कूड़े घर को भी साफ कर दिया.

कूड़ा घर खाली होने से शहर को 100 एकड़ जमीन मिल गई है. 10 एकड़ में गार्डन और 90 एकड़ में सिटी फॉरेस्ट बनाया जाएगा. शहर के लोग कचरा घर से काफी परेशान थे.

उन्हें सांस लेने में परेशानी आ रही थी और कचरा भी आ रहा था. लेकिन आशीष सिंह ने ये परेशानी भी खत्म कर दी है.

आशीष के इस योगदान से इंदौर की जनता गदगद है निश्चित तौर पर अन्य राज्यों को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है. ताकि देश का हर राज्य स्वच्छता अभियान में अपनी बेहतर रैंक बना सके.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!