BY- THE FIRE TEAM
दिनांक 31 जनवरी को बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ में 13 पॉइंट रोस्टर के खिलाफ जो विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में सहायक प्रोफ़ेसर/एसोसिएट प्रोफ़ेसर और प्रोफ़ेसर के भर्ती में सीटों की जो कटौती हो रही है उसके खिलाफ BBAU के SC/ST/OBC के करीब 70 प्रोफ़ेसर एवं सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने विरोध मार्च और सभा का आयोजन किया गया।
विरोध मार्च छात्रों ने अपने हॉस्टल से निकालते हुए “गौतम बुद्ध केन्द्रीय पुस्तकालय’ पर पहुंचे जहाँ पहले से ही विश्वविद्यालय के SC/ST/OBC प्रोफ़ेसर का संगठन “BBAU Teacher Association for Social Justice” (BTAS) के बैनर तले करीब 70 प्रोफ़ेसर 13 प्वाइन्ट रोस्टर के खिलाफ एकत्रित थे।
जहाँ पर जाकर प्रोफ़ेसर और छात्र मिलकर विरोध मार्च करते हुए विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह की तरफ चल पड़े जहाँ पर जाकर यह विरोध प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया।
विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में स्थापित बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति पर कुलसचिव प्रो. आर.बी.राम , कुलानुशासक प्रो. रामचंद्र, प्रो. शूरा दारापूरी, प्रो. सुदर्शन वर्मा, प्रो. बालचंद्र यादव, प्रो. एम पी सिंह, प्रो. के एल महावर, प्रो. सार्थिक बाघ, प्रो. विक्टर बाबू, डॉ. शशि कुमार, डॉ ब्रजेश कुमार,डॉ अश्वनी कुमार, डॉ शालिनी चन्द्र, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. शुफिया अहमद, डॉ. नंदकिशोर मोरे, डॉ. एल.सी. मलैया, डॉ वी एम रवि कुमार, डॉ एम एल. मीना, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ मेहर, डॉ विवेकान्द नायक, डॉ. रविशंकर वर्मा, डॉ. अनिश अहमद आदि शिक्षको ने माल्यार्पण किया।
उसके बाद सभा का संचालन डॉ. एल.सी.मलैया ने किया जिसमे सभी प्रोफ़ेसर ने अपनी बात 13 पॉइंट रोस्टर को हटाने को लेकर लिया और 200 पॉइंट रोस्टर को पुन: वापस लाने पर जोर दिया जिससे की सामाजिक न्याय का अवधारण सफल हो।
समस्त प्रोफेसरों ने कहा कि केंद्र सरकार 13 पॉइंट रोस्टर हटाकर 200 पॉइंट रोस्टर के लिए तत्काल अध्यादेश लाने का मांग किया। इस 13 पॉइंट रोस्टर के खिलाफ मार्च एवं सभा में “बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय” के शोधार्थियों और छात्र-छत्राओं ने बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।