जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या18 पहुँची, कई लोगों की हालत नाजुक


BY-THE FIRE TEAM


आखिर नशे के धंधे में लिप्त लोगों के व्यापार पर कब तक रोक लगेगी ? क्यों ये लोग मासूम लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ करते रहते हैं ?

सरकारें किस मज़बूरी की वजह से अभी तक शराब बेचने वालों की विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रही हैं ? …….. ऐसे ढेरों सवाल सहारनपुर में घटने वाली घटना से आहत मृतकों के परिवार वाले व्यवस्था संचालकों से पूछ रहे हैं.

प्राप्त सुचना के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है. यह जानकारी यहां के डीएम आलोक पांडे ने दी है. उन्होंने बताया कि 42 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है-

हालाँकि इसमें कई लोगों की हालत अभी भी बहुत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित हरिद्वार के बालापुर गांव में तेरहवीं के भोज में शामिल हुए थे और वहां शराब पीने के बाद बीमार पड़ गए.

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य पुलिस ने अवैध रूप से शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. बांदा सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापे मारे गए हैं जहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई.

घटना के सम्बन्ध में कड़ी कार्यवाही हुए राज्य सरकार ने कुशीनगर के डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर और डिस्ट्रिक्ट एक्साइज इंस्पेक्टर के साथ कई अन्य को पहले ही निलंबित कर दिया है.

वहीं लोगों का आरोप है कि काफी दिनों से अवैध शराब की बिक्री हो रही थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. आरोप है कि पुलिस अगर पहले कोई ठोस कदम ली होती तो आज यह नौबत नहीं आती.

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!