BY- THE FIRE TEAM
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया। अखिलेश यादव प्रयागराज में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक छात्रसंघ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, “एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है।”
एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है! pic.twitter.com/eaNrUQX1SX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2019
आगे उन्होंने एक ओर ट्वीट करते हुए लिखा, “बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है।”
बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है। pic.twitter.com/151IwzPl1t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2019
अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लखनऊ एयरपोर्ट पहुचने लगे और तनाव की स्थिति पैदा होने लगी। बढ़ते हुए हंगामे को देखकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रयागराज में माहौल खराब ना हो और अराजकता न फैले इसलिए अखिलेश यादव को वहाँ जाने से रोका गया है।
इधर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रनेताओं के बढ़ते बवाल ओर तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस बल पहले से ही तैनात कर दिया गया।
अखिलेश यादव के साथ हुई घटना को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, “समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को आज इलाहाबाद नहीं जाने देने कि लिये उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लेने की घटना अति-निन्दनीय व बीजेपी सरकार की तानाशाही व लोकतंत्र की हत्या की प्रतीक।”
एक ओर ट्वीट करते हुए मायावती ने लिखा-
क्या बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकार बीएसपी-सपा गठबंधन से इतनी ज्यादा भयभीत व बौखला गई है कि उन्हें अपनी राजनीतिक गतिविधि व पार्टी प्रोग्राम आदि करने पर भी रोक लगाने पर वह तुल गई है। अति दुर्भाग्यपूण। ऐसी आलोकतंत्रिक कार्रवाईयों का डट कर मुकाबला किया जायेगा।
— Mayawati (@Mayawati) February 12, 2019
राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश के पास इलाहाबाद जाने की अनुमति थी, लेकिन सीएम योगी के निर्देश के बाद उन्हें रोक दिया गया। अखिलेश को इलाहाबाद तक नहीं जाने दिया जा रहा है।
घटना के बाद लखनऊ के डीएम कौशलराज शर्मा ने चुप्पी साध ली है, उनसे बाचीत करने की कोशिश की गई पर कोई प्रतिक्रिया नही मिली।