कश्मीरी होने की वजह से कॉलेज के डीन हुए सस्पेंड


BY- THE FIRE TEAM


पुलवामा में हुए सीआरपीएफ काफिले पे कायराना आतंकी हमले के बाद देश मे कई जगह कश्मीरी छात्रों के खिलाफ हिंदूवादी संगठन आंदोलन कर रहे है, उन्हीं में से एक है देहरादून में स्थित अल्पाइन कॉलेज। कश्मीरी छात्रों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन की वजह से इस कॉलेज के डीन की छुट्टी करनी पड़ी।

शनिवार को दक्षिणपंथी हिदुवादी संगठनों की भीड़ ने अल्पाइन कॉलेज के बाहर जमकर प्रदर्शन किया, जिसमें छात्र संगठन एबीवीपी, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य शामिल थे। उग्र भीड़ की मांग पर कॉलेज प्रबंधन ने अपने डीन आबिद मजीद को निलंबित कर दिया।

भीड़ की मांग थी कि आबिद मजीद कश्मीरी हैं और उन्हें कॉलेज से तुरंत निकाला जाए। कश्मीर घाटी के कुलगाम जिले के रहने वाले मजीद ने बताया, “कॉलेज और कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए मैंने प्रबंधन से कहा कि वो मुझे सस्पेंड कर दे।”

अनिल सैनी जोकि अल्पाइन कॉलेज के चेयरमैन हैं, उन्होंने कहा, “भीड़ इतनी उग्र थी कि हमें उनकी मांग पूरी करनी पड़ी।”

आबिद मजीद के सस्पेंशन को लेके अनिल सैनी ने कहा, “हमने कोई कारण नहीं बताया है। उनके निलंबन पत्र में कोई रिफरेंस नंबर भी नहीं दिया गया है, जो कि बेहद जरूरी है। बुनियादी तौर पर इस स्पेंशन का कोई कानूनी वैधता नहीं है। लेकिन, हमें भीड़ को देखते हुए इसे जारी करना पड़ा। हमें छात्रों की सुरक्षा के लिए हर काम करना पड़ेगा।”

मजीद का पक्ष लेते हुए सैनी ने कहा कि उनका इरिहास काफी साफ सुथरा रहा है और वे कभी किसी राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल नही रहे है, इसके बावजूद उनका दोबारा ड्यूटी जॉइन करना संशय में है।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद यार्ड देहरादून ही नही बल्कि देश के अलग अलग शहरों में रह रहे कश्मीरी छात्रों ने खतरे को भांपते हुए शहर छोड़ दिये है।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!