मरहूम अब्दुल मालिक मॉब लिंचिंग मामले के गवाहों ने आरोपियों की शिनाख्त की , जगी इंसाफ मिलने की उम्मीद

BYTHE FIRE TEAM

दिल्ली :   दिल्ली के शकूरपुर इलाके में रहने वाले मधुबनी, बिहार के 32 वर्षीय अब्दुल मालिक अपने साथियों के साथ मार्च 2018 में जुमे के दिन नमाज के लिए जा रहे थे।साम्प्रदायिक तत्वों ने साम्प्रदायिक नारे लगाते हुए नमाज के लिए जा रहे लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें अब्दुल मालिक के सर में गहरी चोट लगी और इसी हालात में कुछ दिन में उसकी मौत हो गई । अब्दुल की बीबी और तीन छोटे बच्चे बुरी हालत में जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं ।

नार्थ वेस्ट दिल्ली की जिला अदालत रोहिणी कोर्ट में यह मुकदमा चल रहा है. आज उस कत्ल के चश्मदीद गवाह और अन्य गवाह को अदालत में पेश किया तथा अदालत में गवाह ने आरोपियों को पहचाना। इससे यह उम्मीद जग गई है कि अब्दुल मालिक और उसके परिवार को इंसाफ मिल सकेगा. अब्दुल मालिक की तरफ से मार्च 2018 से ही इस मुकदमें पर एपीसीआर दिल्ली चैप्टर के सेक्रेटरी एडवोकेट अनवर पैरवी कर रहे हैं ।आज अदालत में अब्दुल मालिक के भाई, उनकी पत्नी तथा अन्य साथियों के साथ रिहाई मंच के राजीव यादव मौजूद रहे  ।

एडवोकेट अनवर
सेक्रेटरी एपीसीआर दिल्ली चैप्टर
9811997861

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!