BY- THE FIRE TEAM
बहुत पुरानी कहावत है “पैसा फेंक तमाशा देख”। और आज के दौर में हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ दिग्गजो ने इसे सही साबित कर भी दिया। एक स्टिंग आपरेशन में हुए खुलासे से पता चला कि लगभग 36 सितारे पैसा लेके राजनीतिक पार्टीयों का सोशल मीडिया पे प्रचार करने को राजी है।
ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है कोबरापोस्ट के एक आपरेशन “कैरीओक” के द्वारा। इस आपरेशन में संवाददातओं को एक जनसंपर्क कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पे प्रस्तुत किया गया और आगामी लोकसभा चुनावों से पहले एक सौदे के लिए अभिनेताओं, गायकों, डांसरों और टीवी सितारों से उनके मैनेजरों के माध्यम से मुलाकात की थी।
#OperationKaraoke An investigation by Cobrapost exposes three dozen Bollywood celebrities, including famous singers, comedians & actors, willing to post messages as their personal opinion on social media, on behalf of political parties, All for money.https://t.co/LUpB5REN13 pic.twitter.com/RTIxvlg23c
— Cobrapost (@cobrapost) February 19, 2019
अनिरुद्ध बहल जो कि कोबरापोस्ट के प्रधान संपादक हैं अपने ट्वीटर अकॉउंट पे ट्वीट करते हुए कहा, “यह स्टिंग करीब 36 हस्तियों से संबंधित है जो चुनाव से पहले खास राजनीतिक दलों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में मदद के लिए अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर संदेश पोस्ट करने के लिए सहमत हुए हैं।”
अनिरुद्ध बहल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई टीवी सितारे और बॉलीवुड की हस्तियां ऐसी है जोकि अपने सोशल मीडिया पेजों पर पोस्ट करने के लिए उन्हें मुहैया करायी सामग्री पोस्ट करते हैं।
बहल ने बताया कि “बलात्कार” जैसे घिनौने मुद्दों से लेके पुल ढहने जैसी घातक दुर्घटनाओं पर भी ये लोग सरकार का बचाव करते हैं।कोबरापोस्ट के अनुसार, ज्यादातर मामलों में विचाराधीन पार्टी ‘भाजपा और आम आदमी पार्टी’ तथा कुछ मामलों में ‘कांग्रेस’ थी। कई हस्तियों ने अपने पैन नंबर और बैंकिंग ब्यौरा साझा करने के लिए सहमति व्यक्त की लेकिन अधिकतर ने नकदी पर जोर दिया।
कोबरापोस्ट के अनुसार अधिकतर हस्तियों ने प्रति मैसेज दो लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का शुल्क मांगा। आईये जानते है आखिर क्यों को शामिल है इसमें-
एक्टर- जैकी श्राफ, शक्ति कपूर, विवेक ओबेराय, सोनू सूद, अमीषा पटेल, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, पुनीत इस्सर, सुरेंद्र पाल, पंकज धीर और उनका बेटा निकितिन धीर, टिस्का चोपड़ा, दीपशिखा नागपाल, अखिलेंद्र मिश्रा, रोहित रॉय, राहुल भट्ट, सलीम जैदी, राखी सावंत, अमन वर्मा, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, इवलिन शर्मा, मिनीषा लांबा, कोयना मित्रा, पूनम पांडे, सनी लियोनी।
सिंगर- अभिजीत भट्टाचार्य, कैलाश खेर, मीका सिंह और बाबा सहगल।
कॉमेडियन- राजू श्रीवास्तव, सुनील पॉल, राजपाल यादव, उपासना सिंह, कृष्णा अभिषेक और विजय ईश्वरलाल पवार।
कोरियोग्राफर- गणेश आचार्य और संभावना सेठ।
इनके अलावा चार हस्तियां जिन्होंने ये आफर ठुकरा दिया वो हैं- विद्या बालन, अरशद वारसी, रजा मुराद, सौम्या टंडन शामिल हैं।
क्या कहा हस्तियों ने आईये जानते हैं-
#OperationKaraoke: Both Daniel & Sunny knew what the proposition was. Daniel doesn’t want Any controvertial issue like Surgical Strike, “So on this list only one it’s little too controversial…it’s surgical strike. It will be little strange for Sunny to be talking about”
— Cobrapost (@cobrapost) February 19, 2019
सनी लियोनी- मोदी सर ने डेनियल (पति) को ओवरसीज सिटिजनशिप दी तो हम जरूर सपोर्ट करेंगे। हम भाजपा के लिए यहां हैं। (लोकसभा चुनाव 2019 के बारे में) डेनियल ने बताया था।
जैकी श्राफ- वो गेम होता है अपना-अपना यार… अपना काम है हम अच्छी बातें फैला रहे हैं, साथ में धन भी दे रहे हैं तो ऊपर वाले से फकीर क्या मांगता है।
शक्ति कपूर- आप बताओ ना मैंने तो बोला नौ करोड़, एक करोड़ हर महीना… अपने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम की बात की है। पैसे नंबर वन में मत डालो।
अमीषा पटेल- समझो आप 28 को आ रहे हो, अगर उसी दिन शाम को ट्रांजैक्शन हो जाता है तो मैं कर दूंगी। एक बार हम लोग एमओयू साइन करें, कुछ हो जाएगा।
अखिलेंद्र मिश्रा- यार मैं तो सोच के कुछ और आया था। पैसे की बात हुई थी। मैंने सोच रहा था कि आप लोग कम से कम 50 लाख रुपए महीना दोगे।
#OperationKaraoke: Bollywood playback singer Abhijeet Bhattacharya offers to make incendiary videos that would make viewers’ blood boil: “Wo mera video lijiye aap statement live … paanch-paanch minute teen-teen chaar minute ke khoon khaulane wala video lijiye” pic.twitter.com/J1S7L9e37j
— Cobrapost (@cobrapost) February 19, 2019
आभीजीत भट्टाचार्य- वो मेरा वीडियो लीजिये आप स्टेटमेंट लाइव, पांच-पांच मिनट तीन-तीन चार मिनट के “खून खौलाने” वाले वीडियो लीजिये।
#OperationKaraoke: Oberoi seeks required Data to make his messages look Factually Credible, something not paid for. “Aap data wagaireh bhi denge na…Data ke hissab se hum likh sakte hain … aisa lagna Nahi chahiye ki humein Bola gaya hai likhne ke liye” #BikaooBollywood pic.twitter.com/2SgD5TDMoN
— Cobrapost (@cobrapost) February 19, 2019
SOURCE- COBRAPOST