सिद्धू के बचाव में उतरे कपिल शर्मा, लोगों ने कहा बायकॉट कपिल


BY- THE FIRE TEAM


कपिल शर्मा देश के जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दरसल, पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सिद्धू के दिये बयान को लेके लोगों ने सिद्धू को बायकाट करना शुरू कर दिया है, तो सिद्धू के बचाव में कपिल उतर आए और कुछ ऐसा बोल दिया कि सोशल मीडिया पे लोग अब कपिल शर्मा को भी बायकाट करने लगे हैं।

क्या कहा कपिल शर्मा ने? एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कपिल ने कहा, “उन लोगों को गुमराह किया जाता है, कुछ भी हैशटैग चला देते हैं। बायकॉट सिद्धू या बायकॉट कपिल शर्मा, मुझे लगता है कि यार समस्या सच में गंभीर है, तो मुद्दे की बात करो। आप उसपर फोकस करो, आप लोग युवाओं का ध्यान भटका रहे हैं ताकि हम लोग असली मुद्दे पर आ ही न पाएं। हालांकि ये बहुत छोटी चीजें हैं या प्रोपेगंडा होता है जिसमें इस तरह की बातें आती हैं। मेरा मानना है कि किसी को बैन करना, नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करना समस्या का हल नहीं हैं। हमें इसका शांति समाधान मिलकर देखना होगा।”

वहीँ पाकिस्तानी कलाकारों पे लगे बैन को लेके कपिल बोले, “हम इन सब चीजों में सरकार के साथ हैं, फिर भी एक स्थाई समाधान की जरुरत है। पुलवामा में जिन लोगों ने कायराना तरीके से हमारे जवानों को शहीद किया है, उन्हें ढूंढ-ढूंढकर मारना चाहिए। पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है।”

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेके सिद्धू ने कहा था, “कुछ लोगों के कारण आप पूरे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। क्या एक इंसान को दोषी करार दिया जा सकता है? हिंसा की हमेशा निंदा होनी चाहिए और जिनकी गलती है उन्हें सजा भी मिलनी चाहिए।”

हालात अब ये है कि अभी तक बायकाट सिद्धू चल रहा था, पर अब इनके साथ बायकाट कपिल शर्मा भी शुरू हो गया है। और लोग कपिल शर्मा के शो को न देखने की धमकी तक दे रहे हैं।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!