BY-THE FIRE TEAM
कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले के बाद युनाइटेड नेसंश सेक्युरिटी काउंसिल ने गुरुवार को इस हमले की कड़ी आलोचना करते हुए इसे कायराना और घृणित बताया है.
UNSC condemns Pulwama terror attack, urges countries to cooperate with India
Read @ANI story | https://t.co/7vP45uUku9 pic.twitter.com/KXwC4WnBeh
— ANI Digital (@ani_digital) February 21, 2019
आपको बता दें कि बीते 14 फरवरी को आरडीएक्स और आईईडी से भरी कार को आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों से भरी बस को उड़ा दिया जिसमें 40 से अधिक जवान शहीद हो गए.
इस घटना का संज्ञान लेते हुए यूएनएससी ने तमाम देशों से अपील की है कि वह इस आतंकी हमले के दोषियों को सजा दिलाने में भारत की मदद करें.
सख्त कार्रवाई हो :
यूएनएससी ने एक बयान जारी करके कहा कि सेक्यरिटी काउंसिल के सदस्य इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जम्मू कश्मीर में आत्मघाती हमला एक कायराना और घृणित कृत्य है,
जिसमे सीआरपीएफ के 40 जवानों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए, जिसकी जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली है। तमाम देशों से यूएनएससी ने भारत की मदद करने की अपील की है.
काउंसिल ने कहा है कि आतंकी हमले को अंजाम देने के पीछे, साजिशकर्ता, आर्थिक मदद करने वाले, संयोजकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
संबंधित संस्थाएं करे मदद :
काउंसिल की ओर से कहा गया है कि हम इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों और पीड़ितों के साथ अपनी संवेदना जाहिर करते हैं,
साथ ही भारत के लोगों और भारत सरकार के साथ अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं, और कामना करते हैं कि हमले में घायल जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो.
मध्यस्थता का प्रस्ताव :
यूएन सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गटरेस ने भारत-पाकिस्तान के बीच शांति के लिए मध्यस्थता का प्रस्ताव सामने रखा है. उनके इस प्रस्ताव के बाद यूएनएससी ने यह बयान जारी किया है.
आपका बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद अमेरिका, सहित तमाम देशों ने इसकी आलोचना करते हुए भारत के साथ सहानुभूति जाहिर की थी.