जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी समेत 12 संदिग्ध यूपी में गिरफ्तार


BY- THE FIRE TEAM


शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के देवबंद में उत्तर प्रदेश की एटीएस की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। देवबंद के एक हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे दो आतंकियों समेत 12 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से हथियार भी बरामद हुए।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित देवबंद के एक हॉस्टल से जिन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम शाहनवाज अहमद तेली और आकिब अहमद मालिक। बताया जा रहा है कि इनके पास से पकड़े गए संदिग्ध को यूपी के ऐसे लोगों की तलाश थी, जिन्हें ब्रेन वॉश के बाद जैश में भर्ती कराया जा सके।

पकड़े गए आतंकीयों में से 2 आतंकी जम्मू कश्मीर के हैं जिसमे से शाहनवाज कुलगाम और आकिब अहमद पुलवामा का रहने वाला है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से पांच ओड़िसा के छात्र हैं। इन लोगों के पास से 32 बोर का पिस्टल और 30 कारतूस बरामद हुए हैं।इसके अलावा जिहादी चैट्स के काफी फोटोज और वीडियोज मिले हैं, और शाहनवाज को ग्रेनेड एक्सपर्ट बताया जाता है।

इस मामले में उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, “खुफिया जानकारी के बाद कल सहारनपुर से हमारे एटीएस विंग ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वे कश्मीर से हैं और उनका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से है। शाहनवाज कुलगाम से हैं जबकि आकिब पुलवामा जिले हैं। इन दोनों के पास से दो हथियार और जिंदा कारसूत बरामद किए गए हैं।”

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!