BY-THE FIRE TEAM
अभी उत्तर प्रदेश और बिहार में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों की आग ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि फिर से असम में ऐसी ही दुर्घटना होने की सुचना मिली है.
इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री हिमांता बिस्वा सरमा ने व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से यह जानकारी मीडियाकर्मियों से साझा की. उन्होंने शनिवार को गोलाघाट सिविल अस्पताल का
दौरा करने के बाद बताया कि- जोरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती जहरीली शराब के शिकार 221 लोगों में से 46 लोगों की मौत हो गई, वहीं गोलाघाट में भर्ती 93 लोगों में से 35 लोगों की मौत हो गई है.
Assam: Toll in spurious liquor consumption case rises to 59, says health minister https://t.co/OPHEzaxYlm
— Scroll.in (@scroll_in) February 23, 2019
तीताबोर उपखंडीय अस्पताल में चार लोगों के मरने से मृतकों की संख्या 85 हो गई
इस घटना संज्ञान लेकर यहाँ के मुख्यमंत्री सवार्नंद सोनोवाल ने स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक कुमार और पुलिस महानिदेशक कुलधर सैकिया के साथ एक आपातकालीन बैठक की.
सोनोवाल ने अधिकारियों को अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
गौरतलब है कि स्थानीय लोगों के अनुसार, चाय के बागान में गुरुवार रात कई लोगों ने एक ही दुकानदार से शराब खरीदकर पी थी. उनमें से कई तो तुरंत बीमार हो गए और कई लोगों को तो अस्पताल तक नहीं पहुंचाया जा सका.