एयरफोर्स के विंग कमांडर ने प्रयागराज में स्वयं को गोली मारकर की खुदकुशी


BY-THE FIRE TEAM


मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वायुसेना के विंग कमांडर अरविंद सिन्हा सेंट्रल एयर कमांड मुख्यालय में बतौर जन संपर्क अधिकारी तैनात थे,

ने खुद को गोली मारकार आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो विंग कमांडर के आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है,

लेकिन कैंप के साथियों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से परिवार और नौकरी को लेकर काफी परेशान थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद वायुसेना के बड़े अधिकारियों ने भी हालात का जायजा लिया है।

परिवार के साथ रहते थे अरविंद :

पुलिस के अनुसार, अरविंद सिन्हा मूलरूप से राजेंद्र नगर पटना बिहार के रहने वाले थे। यहां धूमनगंज थाना क्षेत्र के बमरौली एयरफोर्स के सरकारी आवास नार्थ कैंप में वह अपनी पत्नी पूजा व बेटे अक्षय, अर्जुन के साथ रहते थे।

मंगलवार सुबह करीब आठ बजे उन्होंने अपने आवास के बरामदे में अपनी ही डबल बैरल बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

https://twitter.com/aimal_khanPak/status/1100463767446568960

गोली अरविंद के गर्दन के ऊपर लगी, गोली लगते ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

दो बार हुआ था फायर :

पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो एक चौंकने वाली बात पुलिस को पता चली है। अरिवंद के बेटे अक्षय ने बताया कि पापा ने बरामदे में घटना के चंद मिनट पहले भी एक फायर किया था

और गोली की आवाज सुनकर वह बरामदे में पहुंचा तो पिता बंदूक को साफ कर रहे थे। बेटे के अनुसार पिता अक्सर बंदूक की सफाई और फायर किया करते थे, इसलिए किसी तरह का शक भी नहीं हुआ।

लेकिन दो मिनट बाद ही दूसरा फायर हुआ और उसने जब खिड़की खोलकर बरामदे की ओर देखा तो अरविंद खून से लथपथ चारपाई पर पड़े थे।

गोली अरविंद के गर्दन के ऊपर लगी, गोली लगते ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!