भारत में युद्ध जैसे हालात और मोदी पार्टी प्रचार में व्यस्त


BY- THE FIRE TEAM


एक तरफ हमारे वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान आर्मी की हिरासत में हैं, और दूसरी तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी प्रचार में व्यस्त हैं। 

भाजपा की तरफ से किये गए ट्वीट को लोगों ने अड़े हाथ ले लिया है जिसकी वजह से पार्टी की छवि पे काफी असर पड़ा है। 27 फरवरी को भाजपा पार्टी द्वारा एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था, “28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कांफ्रेंस। देशभर की 15000 जगहों से पार्टी कार्यकर्ताओं, वॉलेंटियर्स और समर्थकों के साथ करेंगे सीधा संवाद। आप भी अपने सुझाव ओर सवाल #MeraBoothSabseMajboot के साथ साझा कर सकते हैं।”

एक और ट्वीट में कहा गया कि भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

दोपहर 12 बजे से पहले ही ये खबर आ गयी थी कि पाकिस्तान एयर फोर्स के जहाज भारतीय सीमा में घुस आए थे, इसके बाद सोशल मीडिया पे हर जगह यही खबर छाई रही। फिर भी भाजपा के ट्वीटर एकाउंट पे ये ट्वीट पार्टी की कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा करता है कि जब देश मे अफरा तफरी का माहौल है हमारी वायु सेना का विंग कमांडर पाकिस्तान के कब्जे में है तो हमारे देश के प्रधानमंत्री कैसे चुनाव प्रचार में व्यस्त रह सकते हैं ?

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “देशवासियों ऐसा पहली बार हो रहा है कि हमारी वायु सेना के एक पायलट पाकिस्तान की कैद में हैं, पूरा देश उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी देश में चुनावी प्रचार कर रहे! नामुमकिन अब मुमकिन है
#MeraJawanSabseMajboot….।”

एक तरफ देश मे युद्ध जैसा माहौल बन रहा है तो दूसरी तरफ देश की सत्ताधारी पार्टी लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त है। जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा अपना वोट बैंक सुनिश्चित कर रही है। देश मे मांग उठ रही है कि विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए तो दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी अपना बूथ मजबूत कर रही है।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!