महिला सफाई कर्मी ने पास की पीसीएस 2016 की परीक्षा, घर में खुशी का माहौल


BY- THE FIRE TEAM


अगर हौसले बुलंद हो तो बड़े से बड़े काम भी छोटे लगते हैं, राह चाहे जितनी भी कठिन हो संघर्ष के बाद सफलता हाथ जरूर लगती है। बस जरूरत है तो सही दिशा में किये गए प्रयत्न, मेहनत और परिश्रम की।

इन बातों को चरितार्थ किया है सीतापुर के खैराबाद में सफाई कर्मचारी पद पर तैनात सोनी ने। पीसीएस 2016 की परीक्षा पास कर सोनी जिला लेखाधिकारी बन गयी हैं।

विकास खंड खैराबाद के भगौतीपुर गांव के निवासी किसान श्यामबिहारी की बेटी हैं सोनी। आज सोनी की वजह से श्यामबिहारी का सिर फक्र से ऊंचा हो गया है। सोनी की लगन और मेहनत का नतीजा है कि उन्होंने पीसीएस 2016 की परीक्षा उतीर्ण की और जिला लेखाधिकारी बन गयी।

आज वे समाज में उन तमाम लोगों के लिए उदाहरण बन गयी है जिन्हें लगता है कि नौकरी पाना मुश्किल है। इंसान को जरूरत होती है तो सिर्फ लगन और सही दिशा में की गयी मेहनत।

शुरुआत से ही सोनी अधिकारी बनना चाहती थी इसके लिए उन्होंने अपने रिश्तेदार केदार लाल चौधरी जो कि पंचमपूर्वा के निवासी हैं, उनके यह रह कर एम. कॉम की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान उनका चयन सफाई कर्मचारी के रूप में हो गया और विकास खंड खैराबाद में उन्हें तैनाती मिल गयी।

लेकिन अधिकारी बनने का सपना उन्होंने छोड़ा नही और अपनी पढ़ाई करती रही जिसका फल उन्हें पीसीएस 2016 की परीक्षा पास करके मिल गया। सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों और पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों को दिया।

  अगर हौसले बुलंद हो तो पत्थर से भी पानी निकाल जा सकता है।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!