BY- THE FIRE TEAM
राजनीतिक दलों को कम से कम स्नातक तक शिक्षित और 75 साल से कम आयु के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने का निर्देश देने का अनुरोध किये जाने वाली याचिका को लेके उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वो इस याचिका के मामले में 25 मार्च को सुनवाई करेगा।
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के लिए उसे एक उचित पीठ के सामने सूचीबद्ध किया। इस पीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी शामिल थे।
पीठ ने कहा, “इस मामले को रोस्टर के अनुसार उचित पीठ के सामने 25 मार्च 2019 के लिए सूचीबद्ध किया जाए।”
शीर्ष अदालत ने उपाध्याय द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें विधिनिर्माताओं से जुड़े आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतें गठित करने सहित कई निर्देशों का अनुरोध किया गया।