BY- THE FIRE TEAM
हरदोई जिले में स्थित महिला अस्पताल के पीछे बनी पानी की टंकी पर कल सुबह एक परिवार चढ़ गया। परिवार देर शाम तक अपनी मांगों को लेकर डटा रहा और अधिकारियों के समझाने पर भी नीचे उतरने को राजी नही हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे परिवार पानी की टंकी पर चढ़ा था और देर शाम तक काफी समझाने के बाद उतरा।
परिवार ने 15 सूत्रीय मांग पत्र अधिकारियों की तरफ पानी की टंकी के ऊपर से फेका और उन्हें पूरा करने की मांग की। मांगे पूरी ना होने की दशा में टंकी से परिवार सहित कूदने की धमकी दी।
हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम छोली बिरिया के निवासी परमेश्वर गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी पार्वती और तीन पुत्र संदीप, विमल और अनिल के साथ महिला अस्पताल के पीछे बानी पानी की टंकी पर चढ़ गए।
दरअसल, बुद्धवार की रात गांव के निवासी राजेश ओर अन्य 7 लोगों ने परमेश्वर के घर मे घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की और समान तोड़ा इसके साथ -साथ उनके जानवर भी बांध लिए। परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नही की।
उपरोक्त मामले के अलावा परिवार द्वारा दिये गए मांग पत्र में ग्राम समाज की भूमि पर भूमाफियाओं के कब्जे, ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत काम ना देना, कोटेदार पर राशन ना देने के साथ अन्य भी मांगे थी।
पूरी तैयारी के साथ परिवार अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए टंकी पर चढ़ा था। परिवार अपने साथ बबूल के कांटे, रस्सी और बांस साथ लेकर गया था। उन्होंने ऊपर जाने वाली सीढ़ियों पर कांटे डाल दिये थे। जब पुलिस प्रशासन के लोग ऊपर जाने लगे तो उन्होंने धमकी दी कि वे ऊपर से कूद के आत्महत्या कर लेंगे। परमेश्वर रस्सी के सहारे कागजों को नीचे डाल रहा था।
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह, एसडीएम सभी ने फोन पर उससे बात कर समझाया पर वह नहीं माना और चढ़ा रहा। अधिकारियों ने उससे कहा कि नीचे आए, कार्रवाई होगी पर वह नहीं माना देर रात तक वह टंकी पर चढ़ा रहा और पुलिस व प्रशासन वहां पर बैठकर पहरेदारी करते रहे।
उक्त घटना से फायर ब्रिगेड की पोल भी खुली। मौके पर फायर ब्रिगेड के अधिकारियों सहित दो गाड़िया पहुँची थी पर उनके पास जाल नही था। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने अस्पताल से चादरें मंगवा ली। हालांकि कुछ देर बाद जाल की व्यवस्था कर ली गयी और टंकी के चारो ओर जाल डाल के पुलिस कर्मियों को खड़ा कर दिया गया।