गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के घर हुई चोरी, शक के घेरे में चौकीदार


BY- THE FIRE TEAM


गुजरात के गांधीनगर जिले में स्थित राज्य के पूर्व सीएम, शंकर सिंह वाघेला के घर से करीब पांच लाख रुपये की नकदी के चोरी होने की खबर सामने आई है। शंकर सिंह वाघेला की तरफ से उनके एक करीबी ने गांधीनगर पुलिस को शिकायत दी। 

करीब 3 लाख रुपये नकद और 2 लाख रुपये के गहने चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई है। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि वाघेला के चौकीदार को मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सूर्यसिंघ चावड़ा जो कि वाघेला के करीबी है, उन्होंने चोरी की वारदात की शिकायत पेथापुर पुलिस थाने में दर्ज कराते हुए घर से 3 लाख रुपये नकद और 2 लाख रुपये के गहनों के चोरी होने की बात कही।

शिकायत में उन्होंने यह भी कहा है कि 4 साल पहले उन्होंने इस घर में बासुदेव नेपाली नाम के एक सिक्यॉरिटी गार्ड को नौकरी पर रखा था, जो कि यहां अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ही रहता था। इस बीच अक्टूबर महीने में वासुदेव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर से चला गया था और तभी से वह यहां वापस नहीं लौटा।

शिकायत के अनुसार जिस कमरे की अलमारी में नकद रुपये और गहने रक्खे थे, उस अलमारी का इस्तेमाल वासुदेव ही करता था, जिसकी वजह से यह शक जताया जा रहा है कि वासुदेव चोरी की वारदात में शामिल हो सकता है।

पुलिस के अनुसार, वाघेला परिवार को चोरी का पता तब चला जब उन्होंने एक शादी के लिए गहनों को निकालने के लिए कमरे में रक्खी अलमारी खोली। चोरी के संबंध में अब पुलिस में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!