BY-THE FIRE TEAM
पणजी: मिली सूचना के मुताबिक बीमारी के चलते मनोहर पर्रिकर की असामयिक मौत के बाद प्रमोद सावंत को सोमवार देर शाम गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया.
गोवा विधानसभा के अध्यक्ष से मुख्यमंत्री बने प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसका वे सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे.
सावंत ने बताया कि उन्हें राजनीति में लाये जाने का श्रेय दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को जाता है.
Pramod Sawant: Party has given me a huge responsibility, I will try my best to carry it out in the best possible manner. Whatever I am today is all due to Manohar Parrikar. It was he who brought me to politics, I became the Speaker and the CM today, due to him. #Goa pic.twitter.com/Y6pBz3rbsL
— ANI (@ANI) March 18, 2019
आपको बता दें कि राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने यहां देर रात लगभग दो बजे राजभवन में 46 वर्षीय सावंत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
सावंत के अलावा पर्रिकर के नेतृत्व वाली कैबिनेट का हिस्सा रहे 11 विधायकों ने भी मंत्रियों के रूप में शपथ ली. पहले यह शपथ ग्रहण समारोह सोमवार की रात 11 बजे होना था लेकिन कुछ कारणों के कारण इसमें विलंब हुआ.
#NewsAlert | BJP has given me a responsibility and whatever I am today is because of Manohar Parrikar ji: Goa speaker Pramod Sawant | #GoaPolitics pic.twitter.com/EDZPLYhQHL
— News18 (@CNNnews18) March 18, 2019
इससे सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया और इस अवसर पर हजारों लोगों ने नम आंखों के साथ अपने इस लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई दी.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, विभिन्न केन्द्रीय मंत्री एवं बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने मीरामार में हुई परिकर की अंत्येष्टि में हिस्सा लिया. पर्रिकर की चिता को उनके ज्येष्ठ पुत्र उत्पल ने मुखाग्नि दी.
Paid tributes to my friend Shri Manohar Parrikar.
He personified humility, simplicity and compassion.
The good work he has done will be remembered for years to come. pic.twitter.com/AX2o3yJZHe
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2019
बीजेपी के इस लोकप्रिय नेता की शवयात्रा ‘कला अकादमी’ से शुरू हुई जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सैकड़ों लोगों ने पूर्व रक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि दी. पर्रिकर (63 वर्ष) के पार्थिव शरीर को फूलों से सजाये गये वाहन में रखा गया था.
इसी वाहन से उनके पार्थिव शरीर को मीरमार तट पर ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न किया गया.