BY-THE FIRE TEAM
राजनीतिक गलियारों से यह खबर आई है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी की मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से मशहूर कवयित्री अनामिका जैन अंबर को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था, ने अब चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।
ऐसे में ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी’ बनाने वाले शिवपाल यादव जो मुलायम सिंह यादव के भाई हैं और समाजवादी पार्टी छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनाया है, ने अब मेरठ से डॉ. नासिर अली को अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।
आपको बता दें कि अनामिका जैन अंबर देश की जानी-मानी कवयित्री हैं और यूपी के मेरठ की ही रहने वाली हैं। चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए अनामिका जैन अंबर ने कहा, ‘मैं अभी चुनाव लड़ने में स्वयं को समर्थ नही आंकती। मैं व्यक्तिगत रूप से शिवपाल जी को बहुत सम्मान देती हूं और उनके लिए फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने भी जाऊंगी।’
मैं लोकसभा चुनाव अब किसी भी पार्टी से नही लड़ रही हूँ। माननीय श्री @shivpalsinghyad जी ने जो स्नेह सम्मान मुझे प्रदेश के प्रथम प्रत्याशी होने का दिया, उसके लिए ऋणी रहूंगी। मैं हृदय से आभारी हूँ। pic.twitter.com/G7Hf4mxv92
— Anamika Jain Amber (@anamikamber) March 19, 2019
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो भाजपा में शामिल होने का मन बना रही हैं तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा कुछ भी नहीं है। पीएम मोदी का सम्मान वो और उनका पूरा परिवार शुरू से करता रहा है।
हमारी विचारधारा भी पीएम मोदी से मिलती है लेकिन शिवपाल जी ने मुझे अपनी बेटी की तरह माना है। उन्होंने अपनी सीट की घोषणा से पहले मेरी सीट की घोषणा की, मैं शिवपाल सिंह के साथ हूं।’
अनामिका अब नही लड़ेंगी लोकसभा चुनाव। माननीय श्री शिवपाल सिंह जी से हुई आज की वार्ता में अनामिका ने चुनाव लड़ने में असहमति दर्शाई। उन्होंने कहा कि वो उनके साथ हैं किंतु प्रत्याशी पद पर स्वयं को उचित नही मानती। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद आएंगी कंवेसिंग के लिए। pic.twitter.com/00hJ737oBC
— Saurabh Jain✍️ (कवि सौरभ जैन सुमन) (@saurabhjsuman) March 18, 2019
आपको बता दें कि मंगलवार को ही शिवपाल यादव ने यूपी की 31 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। शिवपाल यादव खुद फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे।
आम लोकसभा चुनाव 2019 के उत्तर प्रदेश के 31 प्रत्याशियों की सूची । pic.twitter.com/EOO7oXilaE
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) March 19, 2019
इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने मौजूदा सांसद अक्षय यादव को उम्मीदवार बनाया है। अक्षय यादव सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के बेटे हैं और रिश्ते में शिवपाल यादव के भतीजे हैं। शिवपाल यादव के फिरोजाबाद सीट से चुनाव मैदान में उतरने से इस सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है।