लोकसभा चुनाव: पहले चरण के मतदान में ही कई जगहों से ईवीएम के खराब होने की सूचना


BY- THE FIRE TEAM


आज 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के तहत 20 राज्यों की 91 लोकसभा की सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बार भी मतदान ईवीएम के द्वारा ही हो रहा है।

सूचना मिली है कि कई जगहों ओर ईवीएम या तो सुबह से ही खराब है या तो कुछ समय बाद गड़बड़ी हो रही है। ऐसे में मतदाताओं में निराशा भी है और बहुत से लोग ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल भी उठाने लगे हैं।

उत्तराखंड के बूथ संख्या 75 वे सुबह से ही ईवीएम खराब है जिसकी वजह से अभीतक मतदान शुरू नही हो पाया था।

उत्तर प्रदेश के बागपत, बिजनोर, सहारनपुर से भी ईवीएम के खराब होने की सूचना प्राप्त हुई है।

आंध्र प्रदेश के गंटूर जिले में जनसेना विधायक मधुसूदन गुप्ता ने ईवीएम की खराबी से खफा होकर ईवीएम को जमीन पे पटक दिया।

हालांकि, उन्होंने पहले कहा था अगर ईवीएम की खराबी दूर नही हुई तो वे उसे तोड़ देंगे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया।

बिहार से बम मिलने की खबर सामने आई, गया के डुमरिया में बूथ के बाहर केन बम मिलने की खबर से वह सुबह से चुनाव बाधित है। बमनिरोधक दस्ते को खबर देकर हालांकि बुला लिया गया था।

निम्न जगहों से आई ईवीएम की खराबी की सूचना

मेरठ में कई बूथों पर ईवीएम खराब
ईवीएम खराब होने से वोटरों में निराशा

सुरुरपुर के पांचली बुजुर्ग गांव में वोटिंग बाधित
बूथ संख्या 29 में ईवीएम खराब

सरधना के धुर गांव में रुका मतदान
बूथ संख्या 15 पर मतदान बाधित
बूथ संख्या 428 पर ईवीएम खराब
बूथ नम्बर 195 पर दो EVM खराब
बूथ संख्या 237 पर समस्याओं का अंबार

खरखौंदा के पिपली खेड़ा में ईवीएम खराब
बूथ संख्या 308 में सुबह से ईवीएम खराब।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!