BY- THE FIRE TEAM
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिगड़े बोल और ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो उन्हें शोभा नही देते।
दरअसल, जब मुख्यमंत्री योगी मंच पर पहुचे तो बेरोजगार युवाओं ने उन्हें बैनर दिखाना शुरू कर दिया जिसमें लिखा था ‘हम बेरोजगार हैं’ ‘बीएड को भर्ती से बाहर करो’ ’90/97 कटऑफ लागू करो’।
जब मुख्यमंत्री योगी की नजर इन बैनरों पर पड़ी तो वो गुस्से में बोले, “बैनर नीचे कर लो, नहीं तो हमेशा के लिए बेरोजगार रह जाओगे।”
आगे उन्होंने कहा, “इन नमूनों को मेरे आने से पहले बाहर कर दिया करो।”
https://twitter.com/YuvjanVoice/status/1116237134342520833?s=19
मुझयमंत्री योगी ने बेरोजगार बीटीसी प्रशिक्षुओं को नमूना कहकर संबोधित किया।
डीएलएड प्रदेश अध्यक्ष रणत सिंह ने कहा, “माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान किसी मुख्यमंत्री की गरिमा के अनुरूप नहीं है। जिस तरह से डी.एल.एड. एवम् शिक्षामित्र भाइयों कि समस्या सुनने बजाय उनकी धमकिया दी जा रही है और वोट बैंक के लालच में प्राथमिक में जबरन बीएड को मान्य किया गया है।”
दरअसल, मामला शिक्षक भर्ती से जुड़ा है जिसकी परीक्षा 6 जनवरी 2019 को हुई थी। जिसमे बहुत से टीईटी पास विद्यार्थियों ने मेहनत करके एग्जाम दिया था।
ये भर्ती अभी भी लटकी हुई है क्योंकि एग्जाम के अगके सीन सरकार की तरफ से 90/97 नंबर कटऑफ जारी की गई थी जिसका भारी संख्या में विरोध किया गया और मामला कोर्ट में चल गया।
हालांकि, कोर्ट ने इसपे फैसला सुनाते हुए इससे ओहले हुई शिक्षक भर्ती की कटऑफ को दोबारा लागू कर सरकार से जल्द जल्द रिजल्ट घोषित कर भर्ती ओरी करने का आदेश दिया है।
लेकिन, बहुत से कैंडिडेट फिरसे 90/97 कटऑफ लागू करवाने के लिए विरोध कर रहे हैं, साथ ही बीएड को शिक्षक भर्ती से बाहर करने की भी मांग कर रहे हैं।