BY-THE FIRE TEAM
आजमगढ़ जनपद से एक बड़ी खबर यह प्राप्त हुई है कि बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ के भाई विजय लाल यादव उन्हीं के खिलाफ अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के लिये वोट मांग रहे हैं।
गौरतलब है कि अखिलेश ने निरहुआ से मुकाबले के लिये उन्हीं के चचेरे भाई विजय को आजमगढ़ में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी है। विजय लाल यादव आजमगढ़ पहुंचकर चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं।
इससे बीजेपी और सपा के बीच चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो चुका है।
आपको बता दें कि विजय लाल यादव निरहुआ के वही चचेरे भाई हैं, जिनकी प्रेरणा से दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ आज भोजपुरी सिनेमा में सुपर स्टार बने हुए हैं।
विजय लाल यादव काफी समय से लोक गायकी से जुड़े हुए हैं और वह बिरहा गायकी में जाना माना नाम हैं। विजय लाल यादव समाजवादी पार्टी से भी लम्बे समय से जुड़े हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने विजय लाल यादव को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भी बनाया था।
कौन है निरहुआ ?
भोजपुरी फिल्मों के स्टार और बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुके दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को भोजपुरी सिनेमा का जुबली स्टार भी कहा जाता है.
निरहुआ की खासियत उनकी फिल्में हैं और वे ऐसे एकमात्र स्टार हैं जिनकी फिल्मों के नाम उनके नाम पर हैं.
जैसे ‘निरहुआ रिक्शावाल’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ और ‘निरहुआ चलल ससुराल’ उनकी फिल्में हैं. निरहुआ बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं और उनके अंदाज को खूब पसंद भी किया गया था. निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी यूट्यूब पर सुपरहिट है.