पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर के पास हुई बेपटरी, कई लोगों के घायल होने की सूचना


BYTHE FIRE TEAM


पिछले कुछ सालों में भारतीय रेल दुर्घटनाओं का बड़ा शिकार हुई है। इसमें कानपुर के पास कई बार दुर्घटना देखने को मिली है, इस बार पूर्वा एक्सप्रेस के कई डिब्बे कानपुर के ही पास पटरी से नीचे चले गए।

यह दुर्घटना 20 अप्रैल की रात करीब 1 बजे कानपुर से 15 km पहले रूमा कस्बे के पास हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनको अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन कई लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। मौके पर जिलाधिकारी, एसपी समेत कई आलाधिकारी पहुंच चुके हैं।

द फायर को इस ट्रेन में सफर कर रहे पटना के सत्यम ने बताया कि कुल 11 डिब्बे पटरी से उतरे हैं जिनमें 9 AC, 1 पैन्ट्रीकार, 1 गॉर्ड रूम शामिल है। सत्यम NDA का पेपर देने पटना से चंडीगढ़ जा रहे थे।

सत्यम ने बताया कि स्लीपर के कोच बेपटरी नहीं हुए हैं, वह इन्जन के साथ करीब एक km आगे चले गए जहां यह हादसा हुआ है।

यह ट्रेन हावड़ा से दिल्ली जाती है जो पटना और कानपुर होते हुए जाती है, इसका नंबर अप 12303 है।

रेलवे ने टोलफ्री नंबर जारी किया है- 05122323015

वीडियो

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!